पटना : देश के सबसे बड़े पुल निर्माण के टेंडर छह फरवरी तक जमा होंगे
पटना : मिथिलांचल में कोसी नदी पर बननेवाले देश के सबसे पुल निर्माण के लिए छह फरवरी 2019 तक टेंडर जमा होंगे. सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने पुल के निर्माण के लिए टेंडर की अधिसूचना जारी कर दी है. एनएचएआइ ने टेंडर जमा करने की तिथि निर्धारित की है. मधुबनी जिले के भेजा व […]
पटना : मिथिलांचल में कोसी नदी पर बननेवाले देश के सबसे पुल निर्माण के लिए छह फरवरी 2019 तक टेंडर जमा होंगे. सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने पुल के निर्माण के लिए टेंडर की अधिसूचना जारी कर दी है.
एनएचएआइ ने टेंडर जमा करने की तिथि निर्धारित की है. मधुबनी जिले के भेजा व सुपौल जिले के परसरमा के बीच बननेवाले 10़ 2 किमी पुल का निर्माण होना है. पुल के दोनों छोर लगभग साढ़े तीन किलोमीटर एप्रोच रोड का निर्माण होगा. पुल का डीपीआर दिल्ली की कंपनी वी के एस ने तैयार किया है. एनएचएआइ के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा भेजी गयी डीपीआर को सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय से स्वीकृति के बाद पुल निर्माण के लिए टेंडर निकला है.