बिहार में सीटों के बंटवारे को लेकर राजद, भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप

नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में भाजपा और उसके सहयोगी दलों में सीट बंटवारे के बीच राष्ट्रीय जनता दल ने राज्य में राजग की हालत पतली होने पर जोर दिया, वहीं भाजपा ने कहा कि महागठबंधन के नेता मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं और उनमें सीटों की घोषणा होते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2018 8:10 PM

नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में भाजपा और उसके सहयोगी दलों में सीट बंटवारे के बीच राष्ट्रीय जनता दल ने राज्य में राजग की हालत पतली होने पर जोर दिया, वहीं भाजपा ने कहा कि महागठबंधन के नेता मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं और उनमें सीटों की घोषणा होते ही गठबंधन बिखर जायेगा.

उल्लेखनीय है कि बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटों में से भाजपा और जदयू 17-17 तथा लोजपा छह सीटों पर चुनाव लड़ेगी. राजग में सीटों के बंटवारे की घोषणा के बाद राजद नेता एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया कि लोजपा और जदयू को 2 साल बाद प्रधानमंत्री मोदी से नोटबंदी पर सवाल पूछने का फायदा मिला. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि जनादेश चोरी के बाद भी भाजपा बिहार में इतनी मजबूत हुई कि 22 वर्तमान सांसद होने के बावजूद 17 सीट पर चुनाव लड़ेगी और 2 सांसद वाले नीतीश भी 17 सीट पर लड़ेंगे. अब समझ जाइये राजग की कितनी पतली हालत है.

तेजस्वी यादव के बयान पर चुटकी लेते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं राज्य सरकार में मंत्री मंगल पांडे ने ‘‘भाषा’ से कहा कि महागठबंधन के नेता मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं. उसके नेताओं को मालूम है कि वे जिस दिन सीटों का बंटवारा करेंगे उसी दिन महागठबंधन टूट जायेगा. उन्होंने कहा कि कई नेता महागठबंधन का साथ छोड़ देंगे और इसलिए महागठबंधन के नेता सीट बंटवारे का मामला लंबा खींच रहे हैं.

बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार में भाजपा, जदयू और लोजपा का गठबंधन मजबूती के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एकजुट है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में चालीस की चालीस सीटों पर राजग को जीत दिलाने एवं फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए सभी दलों के नेताओं ने संकल्प व्यक्त किया है.

वहीं,एनडीए से अलग हुए उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी छोड़ने वाले सांसद अरुण कुमार ने कहा कि वह दुखी है क्योंकि नीतीश कुमार के कारण राजग गठबंधन में उन्हें नजरअंदाज किया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार के सामने भाजपा ने आत्मसमर्पण कर दिया है. सीटों का उचित बंटवारा नहीं हुआ है. उल्लेखनीय है कि सांसद अरुण कुमार ने कुछ समय पहले उपेंद्र कुशवाहा से अपनी राहें अलग कर ली थी और ऐसी चर्चा थी कि उन्हें राजग में स्थान दिया जायेगा.

बहरहाल, मंगल पांडे ने कहा कि राजग ने सभी 40 लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राजग बिहार में पहले से बेहतर परिणाम देगा.गौर हो कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में भाजपा और उसके सहयोगी दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक माहौल गर्म था. लोजपा के नेता चिराग पासवान के एक ट्वीट को लेकर कई तरह की अटकलें लगायी जा रही थी जिसमें उन्होंने राजग के गंभीर हालत में होने की बात कही थी.

Next Article

Exit mobile version