पटना : नौकरी का झांसा देकर किया यौनशोषण, ब्लैक मेल करने का भी आरोप
राजनीतिक दल से जुड़ा है आरोपित, ब्लैक मेल करने का भी आरोप पटना : नौकरी का झांसा देकर महिला के साथ यौनशोषण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. महिला का आरोप है कि पिछले एक साल से उसके साथ यौन संबंध बनाया. इसदौरान आरोपित ने वीडियो भी बनालिया और इसके बाद ब्लैक मेल […]
राजनीतिक दल से जुड़ा है आरोपित, ब्लैक मेल करने का भी आरोप
पटना : नौकरी का झांसा देकर महिला के साथ यौनशोषण किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. महिला का आरोप है कि पिछले एक साल से उसके साथ यौन संबंध बनाया. इसदौरान आरोपित ने वीडियो भी बनालिया और इसके बाद ब्लैक मेल करने लगा. आरोपी का नाम सत्यनारायणउर्फ बाबा है. वह एक राजनीतिक दल से जुड़ा हुआ है. आरोपित बहादुरपुर थाना क्षेत्र के नंदनगर कॉलोनी का रहने वाला है.
महिला का यह भी आरोप है कि सत्यनारायण की बुरी नजर अब उसकी 13 साल की बेटी पर है. वह धमकी देता है कि मेरे साथ नहीं चलोगी तो तुम्हारी बेटी को उठावा लेंगे. इसके बाद महिला ने महिला थाने में आवेदन दिया है.
होटल में किया यौनशोषण
महिला का कहना है कि वह एक निजी अस्पताल मे काम करती है. जब वह नाइट ड्यूटी में रहती थी ताे उसे पकड़ कर ले जाता था. होटल के अलावा कुछ अन्य जगहों पर उसके साथ संबंध बनाया. वह नौकरी दिलाने का झांसा देता रहा.कई बार उसे गर्भपात भी कराया है. उसकी नजर अब बेटी पर भी है इसलिए महिला थाने में महिला ने अावेदन दिया है. महिला यह नहीं बता पा रही है कि वह किसी पार्टी का नेता है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.