पटना : तेजस्वी चिंतन छोड़, अपनी पार्टी की चिंता करें : संजय सिंह

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि तेजस्वी चिंतन छोड़ अपनी पार्टी की चिंता करें. क्योंकि, उनकी पार्टी टूट की कागार पर है. राजद के सभी नेता इंतजार कर रहे हैं कि कब लालू एंड फैमिली जेल जाये और पार्टी को मुक्ति मिले. इसलिए बेहतर है कि तेजस्वी पहले अपना घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2018 7:40 AM
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि तेजस्वी चिंतन छोड़ अपनी पार्टी की चिंता करें. क्योंकि, उनकी पार्टी टूट की कागार पर है. राजद के सभी नेता इंतजार कर रहे हैं कि कब लालू एंड फैमिली जेल जाये और पार्टी को मुक्ति मिले. इसलिए बेहतर है कि तेजस्वी पहले अपना घर देखें, दूसरे के घरों में ना झांकें. संजय सिंह ने कहा कि जदयू भले बड़ी पार्टी ना हो, लेकिन प्रभावी पार्टी जरूर है. नीतीश कुमार बिहार के प्रभावी नेता हैं. नीतीश कुमार की बात हर समुदाय के लोग सुनते और मानते हैं.
तेजस्वी को संदेश देते हुए जदयू प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में एनडीए मजबूत है और लोकसभा चुनाव में मिशन 40 के लक्ष्य को एनडीए बहुत आसानी से प्राप्त करेगा. तेजस्वी यह भी जान लें कि अब भी बिहार में 40 सीटों में 30 सीटों पर एनडीए का कब्जा है. अब महज 10 सीटों को साधना है. नीतीश कुमार की सुनामी चलेगी तो कई लोग ऐसे ही हवा में उड़ जायेंगे. तेजस्वी यादव और उनके गठबंधन के लोग एनडीए के प्रमुख सहयोगी और कद्दावर नेता रामविलास पासवान के लिए लार टपका रहे थे.
लगातार उनके दल के लोग लोजपा को लेकर बयान दे रहे थे कि लोजपा महागठबंधन में शामिल हो जायेगी, लेकिन रामविलास जी ने अपनी तटस्थता दिखाते हुए एनडीए को मजबूत किया है. इससे साफ हो गया कि एनडीए कल भी मजबूत स्थिति में था और आज भी मजबूत है. कल भी मजबूत ही रहेगा.

Next Article

Exit mobile version