पटना : महागठबंधन का हिस्सा बनी मुकेश सहनी की वीआइपी

पटना : विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के नेता मुकेश सहनी रविवार को महागठबंधन में शामिल हो गये. राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के सरकारी आवास पांच, देशरत्न मार्ग में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा सहित महागठबंधन के नेताओं की उपस्थिति में इसकी विधिवत घोषणा की गयी. महागठबंधन के नेताओं ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2018 7:45 AM
पटना : विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के नेता मुकेश सहनी रविवार को महागठबंधन में शामिल हो गये. राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के सरकारी आवास पांच, देशरत्न मार्ग में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा सहित महागठबंधन के नेताओं की उपस्थिति में इसकी विधिवत घोषणा की गयी.
महागठबंधन के नेताओं ने कहा कि बिहार में एनडीए का खाता नहीं खुलेगा. हालांकि, महागठबंधन नेताओं ने स्पष्ट नहीं किया कि महागठबंधन के दलों के बीच सीट शेयरिंग का फाॅर्मूला क्या होगा.
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में जनाधार के साथ धोखा हुआ है. एनडीए के तानाशाही रवैये के कारण लोग उसे छोड़ रहे हैं. भाजपा को इसी के कारण 22 सीटों की जगह 17 पर संतोष करना पड़ रहा है, जबकि दो सीट वाली जदयू को 17 सीटें देनी पड़ रही हैं. यह पूछने पर कि क्या महागठबंधन ठगे जाने वाले दलों का गठबंधन है, इस पर तेजस्वी ने कहा कि ठगी तो देश की जनता की गयी है. आखिर उनके चाचा (नीतीश कुमार) से बड़ा अवसरवादी कौन है.
चार साल में किसकी चार सरकारें बनीं. विशेष राज्य का पैकेज क्या हुआ? रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान को सीट शेयरिंग की बधाई देते हुए कहा कि अब एनडीए की हार पूरी तरह से पक्की है. इसे देखते हुए ही मौसम वैज्ञानिक पासवान ने पहले ही राज्यसभा की सीट सुरक्षित करा ली है. उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार जब थाली छीन सकते हैं तो सीट छीन लिया तो क्या आश्चर्य है. मुख्यमंत्री ने तो बिहार के बच्चों के हाथों से किताब तक छीन ली है.
वीआइपी के नेता मुकेश सहनी ने कहा कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने मल्लाह समाज को आरक्षण देने का वचन नहीं निभाया. उनकी मांग थी कि बंगाल और दिल्ली की तर्ज पर निषादों को आरक्षण मिलना चाहिए. बिहार में एनडीए दो अंक का आंकड़ा भी पूरा नहीं कर पायेगा. इस मौके पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ रामचंद्र पूर्वे, अब्दुल बारी सिद्दीकी, आलोक मेहता, रालोसपा सांसद आरके शर्मा, कांग्रेस के नरेंद्र सिंह, हम के संतोष मांझी, पूर्व सांसद अर्जुन राय आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version