एनडीए का सीट बंटवारा फाइनल, 17-17 पर जदयू-भाजपा व 6 सीटों पर लड़ेगी लोजपा, नीतीश, शाह और रामविलास ने कही ये बात

नयी दिल्ली : आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में भाजपा व उसके सहयोगी दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर रविवार को आखिरकार सहमति बन गयी. सीटों की संख्या को लेकर हुए समझौते को अंतिम रूप देते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने घोषणा की है कि बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2018 8:10 AM
नयी दिल्ली : आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में भाजपा व उसके सहयोगी दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर रविवार को आखिरकार सहमति बन गयी. सीटों की संख्या को लेकर हुए समझौते को अंतिम रूप देते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने घोषणा की है कि बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटों में से भाजपा और जदयू 17-17 तथा लोजपा छह सीटों पर चुनाव लड़ेगी. शाह ने बिहार के सीएम व जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार और लोजपा अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की मौजूदगी में यह घोषणा की. इस दौरान लोजपा संसदीय दल के नेता चिराग पासवान और बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव भी मौजूद थे.
नीतीश कुमार और रामविलास पासवान के साथ बैठक के बाद अमित शाह ने घोषणा की कि जितना जल्दी हो सके, पासवान को राज्यसभा भेजा जायेगा. सत्तारूढ़ एनडीए पिछली बार से अधिक यानी 31 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगा. उन्होंने विश्वास जताया कि गठबंधन 2019 में फिर सत्ता में आयेगा. बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटे हैं.
इस समझौते से लोजपा को फायदा पहुंचा है. पार्टी को कम सीटें मिलने के कयास लगाये जा रहे थे, लेकिन गठबंधन से रालोसपा के निकलने के बाद मौके का फायदा उठाते हुए लोजपा भाजपा के साथ बेहतर सौदा करने में कामयाब रही. इस वजह से उसे छह सीटें मिल गयीं.
हालांकि, नीतीश कुमार भी जदयू की महत्ता समझाने में कामयाब रहे. यही वजह है कि बिहार में भाजपा के बराबर खड़ा होने का मौका मिल गया. उनकी झोली में कुछ वे सीटें भी आ गयी हैं, जिन पर 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी. भाजपा को अब जीती हुई अपनी 22 सीटों में से पांच जदयू के लिए छोड़नी पड़ेगी. जदयू ने पिछला चुनाव अकेले लड़ा था. उसे दो सीटों पर ही जीत मिली थी. लोजपा ने छह सीटें जीती थीं.
इस बार और बेहतर प्रदर्शन : नीतीश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 2009 में जब परिणाम एनडीए के खिलाफ थे, तब भी बिहार में राजग को 40 में से 32 सीटें मिली थीं. इस बार तो हम उससे भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे.
लोकसभा क्षेत्रों का बंटवारा जल्द : शाह
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि गठबंधन में शामिल सभी दल जल्द ही लोकसभा क्षेत्रों के बंटवारे पर निर्णय लेंगे, जहां से पार्टियां 2019 में लोस चुनाव के लिए उम्मीदवारों को उतारेंगी. साझा प्रचार के लिए खाका बनाया जायेगा.
फिर बनेगी मोदी सरकार : रामविलास
लोजपा अध्यक्ष राम विलास पासवान ने कहा कि गठबंधन में कभी कोई समस्या नहीं थी. वह मोदी के नेतृत्व में पांच सालों से एनडीए के पेड़ को सींच रहे हैं. देश में फिर से मोदी सरकार बनेगी.

Next Article

Exit mobile version