पटना : आइसीडीएस में खाली पड़े पदों को जल्द भरेगी सरकार
पटना : समेकित बाल विकास सेवाएं (आइसीडीएस) निदेशालय के तहत चलने वाले कार्यालयों में खाली पड़े पदों पर जल्द ही लिपिकों की भर्ती की जायेगी. इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने आइसीडीएस से ब्योरा तलब किया है. आइसीडीएस के निदेशक ने इस मामले को लेकर सभी जिला पदाधिकारियों को पत्र लिखा है. उन्होंने सामान्य प्रशासन […]
पटना : समेकित बाल विकास सेवाएं (आइसीडीएस) निदेशालय के तहत चलने वाले कार्यालयों में खाली पड़े पदों पर जल्द ही लिपिकों की भर्ती की जायेगी. इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने आइसीडीएस से ब्योरा तलब किया है. आइसीडीएस के निदेशक ने इस मामले को लेकर सभी जिला पदाधिकारियों को पत्र लिखा है. उन्होंने सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देश का हवाला देते हुए कहा है कि लिपिकीय संवर्ग में नियुक्ति प्राधिकार जिला पदाधिकारी होते हैं.
लिपिकीय संवर्ग में सीधी भर्ती की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटर है. बिहार सरकार नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर गंभीर है. इसलिए निदेशालय को सभी जिलों से रिक्ति संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया है. ताकि सामान्य प्रशासन विभाग को रिपोर्ट भेजी जा सके.