कैप्टन जयनारायण प्रसाद का निधन निषाद समाज के लिए अपूरणीय क्षति : मुकेश सहनी
पटना : विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी ने पूर्व सांसद तथा केंद्रीय मंत्री कैप्टन जयनारायण प्रसाद निषाद के निधन को निषाद समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया है. सन ऑफ मल्लाह ने कैप्टन जयनारायण निषाद के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे निषाद समाज के […]
पटना : विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी ने पूर्व सांसद तथा केंद्रीय मंत्री कैप्टन जयनारायण प्रसाद निषाद के निधन को निषाद समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताया है. सन ऑफ मल्लाह ने कैप्टन जयनारायण निषाद के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वे निषाद समाज के लिए अभिभावक की तरह थे.
मुकेश सहनी ने कहा कि कैप्टन साहब निषाद समाज को राजनीतिक स्थान दिलाने के लिए संघर्ष करते रहे. उन्होंने भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री के पद तक पहुंचकर निषाद समाज को व्यापक पहचान देने में अपना योगदान दिया. विकासशील इंसान पार्टी तथा निषाद विकास संघ द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. कैप्टन जय नारायण प्रसाद निषाद के पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि निषाद ने सोमवार की सुबह दिल्ली के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली. निषाद ने 1996-98 के बीच केंद्रीय मंत्री के रूप में अपनी सेवा देने के अलावा मुजफ्फरपुर संसदीय क्षेत्र का चार बार प्रतिनिधित्व किया तथा राजद और जदयू दोनों दलों से सांसद रहे थे. निषाद (88) के परिवार में एक पुत्र अजय निषाद और चार पुत्रियां हैं. अजय निषाद मुजफ्फरपुर से भाजपा के सांसद हैं.