सुशील मोदी ने ट्वीट कर लालू परिवार पर साधा निशाना

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्रीएवंभाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर राजद पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद की परिवारवादी पार्टी राजद आंतरिक पावर वार, बेनामी संपत्ति बचाने के लीगल बैटल और पांच-छह राजनीतिक दोस्तों के बीच सीट-शेयरिंग फाइट के तिहरे मोर्चे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2018 7:54 PM

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्रीएवंभाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर राजद पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद की परिवारवादी पार्टी राजद आंतरिक पावर वार, बेनामी संपत्ति बचाने के लीगल बैटल और पांच-छह राजनीतिक दोस्तों के बीच सीट-शेयरिंग फाइट के तिहरे मोर्चे पर अस्तित्व बचाने की लड़ाई लड़ रही है. हताशा में तेजप्रताप कभी वृंदावन जाते हैं तो कभी सुप्रीमो के कमरे पर कब्जा कर जनता दरबार लगाने लगते हैं. जो लोग घर में न्याय के साथ शांति नहीं कायम कर सके, वे 12 करोड़ लोगों के बिहार के लिए क्या कर पायेंगे?

अपने दूसरे ट्वीट में उपमुख्यमंत्रीसुशील मोदी ने कहा है कि बिहार की 40 संसदीय सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए एनडीए के तीन घटक दलों ने सम्मानजनक समझौता किया है. इससे समाज के सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व मिलेगा. महागठबंधन के छह दलों के बीच सीट बंटवारे पर संग्राम छिड़ने वाला है, इसलिए उसके नेताओं को अपना घर बचाने की चिंता करनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version