पटना : ईडी फिर करेगी तलब! ब्रजेश के बेटे राहुल आनंद नही दे पा रहें थे सवालों के जवाब
इडी ने संपत्ति को लेकर पूछे कई सवाल पटना : ब्रजेश ठाकुर के बेटे राहुल आनंद से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने घंटों पूछताछ की. प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत चल रही जांच में राहुल आनंद को हाजिर होने के लिए ईडी ने समन जारी किया था. ईडी के अधिकारियों ने संपत्ति से संबंधित […]
इडी ने संपत्ति को लेकर पूछे कई सवाल
पटना : ब्रजेश ठाकुर के बेटे राहुल आनंद से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने घंटों पूछताछ की. प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत चल रही जांच में राहुल आनंद को हाजिर होने के लिए ईडी ने समन जारी किया था. ईडी के अधिकारियों ने संपत्ति से संबंधित तमाम सवाल किये. संपत्ति कहां से आयी, कमाई का स्रोत क्या है आदि बिंदुओं पर जवाब मांगा. माना जा रहा है कि जल्दी ही फिर ईडी राहुल आनंद को तलब करेगी.
राहुल ईडी के कार्यालय दोपहर करीब साढ़े तीन बजे पहुंचा. उस दौरान बाहर काफी भीड़ जमा थी. पूछताछ के दौरान कई पदाधिकारी थे. उन अधिकारियों के पास राहुल व उसके पिता से संबंधित संपत्ति के कई कागजात भी थे. उन्हीं संपत्ति को लेकर सवाल दागे गये. हालांकि राहुल सवालों के जवाब पूरे नहीं दे पा रहा था. इसलिए संभव है कि उसको ईडी फिर तलब करेगी.
ईडी ने जारी किया था समन : ब्रजेश ठाकुर के बेटे राहुल आनंद के नाम ईडी ने समन जारी किया था. राहुल को 24 दिसंबर को प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में पेश होने का निदेश जारी किया गया था.
पटियाला जेल में बंद है मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस का मुख्य आरोपी : मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस का मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर फिलहाल पटियाला जेल में बंद है. ब्रजेश ठाकुर को 30 अक्तूबर को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बिहार की भागलपुर जेल से पंजाब में हाई सिक्योरिटी वाली पटियाला जेल ट्रांसफर किया गया था.