पटना : कृषि यंत्रों के लिए 99,550 किसानों ने किया आवेदन : डॉ प्रेम कुमार
पटना : कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने सोमवार को कहा है कि कृषि यंत्रों की खरीद के लिए प्रदेश के 99,550 किसानों ने ऑनलाइन फॉर्म भरकर आवेदन किया है. यह आवेदन मेकेनाइजेशन एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (ऑफमास) पर किया गया है. अब तक 6,060 किसानों को कृषि यंत्रों की खरीद का परमिट जारी किया गया है. […]
पटना : कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने सोमवार को कहा है कि कृषि यंत्रों की खरीद के लिए प्रदेश के 99,550 किसानों ने ऑनलाइन फॉर्म भरकर आवेदन किया है. यह आवेदन मेकेनाइजेशन एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (ऑफमास) पर किया गया है.
अब तक 6,060 किसानों को कृषि यंत्रों की खरीद का परमिट जारी किया गया है. इस रबी मौसम में 26 दिसंबर से राज्य के प्रत्येक अनुमंडल में कृषि यांत्रिकीकरण मेला की शुरुआत की जायेगी. मंत्री ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2018-19 में संचालित कृषि यांत्रिकीकरण राज्य योजना के अंतर्गत 160 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गयी है. इस योजना के अंतर्गत राज्य के किसानों को 76 प्रकार के कृषि यंत्रों पर अनुदान देने का प्रावधान किया गया है.
कृषि यांत्रिकीकरण मेला दिसंबर से मार्च तक प्रत्येक माह आयोजित करने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. उन्होंने कहा कि इस मेले का आयोजन पहले जिलास्तर पर किया जाता था, जिससे किसानों को मेले में पहुंचने और वहां से उपकरण खरीदकर घर लाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था.