पटना : सूखा व मस्तिष्क ज्वर प्रभावित जिलों में लगेंगे 8450 चापाकल
पटना : लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण (पीएचइडी) मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा है कि राज्य के सूखा प्रभावित और मस्तिष्क ज्वर पीड़ित जिलों में स्वच्छ जलापूर्ति के लिए चापाकल लगाये जायेंगे. इसके लिए 31.66 करोड़ रुपये की योजना की मंजूरी दी गयी है. निविदा की कार्यवाही पूर्ण हो गयी है और चापाकल लगाने का काम […]
पटना : लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण (पीएचइडी) मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा है कि राज्य के सूखा प्रभावित और मस्तिष्क ज्वर पीड़ित जिलों में स्वच्छ जलापूर्ति के लिए चापाकल लगाये जायेंगे. इसके लिए 31.66 करोड़ रुपये की योजना की मंजूरी दी गयी है. निविदा की कार्यवाही पूर्ण हो गयी है और चापाकल लगाने का काम शुरू किया जा रहा है.
वे सोमवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आयोजित सहयोग कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. मंत्री ने कहा कि बीते माॅनसून में कम वर्षा के कारण आपदा प्रबंधन विभाग ने प्रदेश के 24 जिलों के 275 प्रखंडों को सूखा प्रभावित क्षेत्र घोषित किया है. इन क्षेत्रों में पेयजल की समस्या को ध्यान में रखते हुए 4200 नये चापाकलों के लिए 19.49 करोड़ रुपये की योजना को स्वीकृति दी गयी है.
चापाकलों के लगाने का काम शुरू किया जा रहा है. इसी प्रकार मस्तिष्क ज्वर से प्रभावित जिलों अररिया, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, गया, गोपालगंज, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, पटना, समस्तीपुर, सारण, सीवान, वैशाली और पश्चिम चंपारण में 4250 नये चापाकल लगाने के लिए 22.17 करोड़ रुपये की योजनाओं को मंजूरी दी गयी है.