गुंजन खेमका हत्याकांड : तेजस्वी ने व्यवसायियों संग किया कैंडल मार्च, कहा- हत्यारे नहीं पकड़े गये, तो राज्यव्यापी आंदोलन
पटना : गुंजन खेमका हत्याकांड के विरोध में सोमवार को कैंडिल मार्च का आयोजन किया गया. व्यवसायी गुंजन खेमका और राज्य में गिरती विधि-व्यवस्था को लेकर आयोजित कैंडिल मार्च में विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव शामिल हुए. उन्होंने कहा कि राजधानी के प्रसिद्ध व्यापारी के हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी नहीं हुई, […]
पटना : गुंजन खेमका हत्याकांड के विरोध में सोमवार को कैंडिल मार्च का आयोजन किया गया. व्यवसायी गुंजन खेमका और राज्य में गिरती विधि-व्यवस्था को लेकर आयोजित कैंडिल मार्च में विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव शामिल हुए. उन्होंने कहा कि राजधानी के प्रसिद्ध व्यापारी के हत्यारे की अविलंब गिरफ्तारी नहीं हुई, तो राजद राज्यव्यापी आंदोलन करेगा.
कैंडल मार्च जेपी गोलंबर से शुरू होकर डाकबंगला चौराहा तक आकर समाप्त हो गया. राज्य मे गिरती विधि व्यवस्था के विरोध में हजारों की संख्या में व्यापारियों ने कैंडिल मार्च मे भाग लिया. पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी ने कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा सहित अन्य मांगें जायज है. व्यापारी वर्ग अपने को राज्य में असुरक्षित महसूस कर रहा है.
Patna: Rashtriya Janata Dal (RJD) leader Tejashwi Yadav leads a candle march against law and order situation in Bihar. pic.twitter.com/wTEl1RRuhz
— ANI (@ANI) December 24, 2018