पटना : अग्निकांड पीड़ित उतरे सड़क पर, रोका रास्ता
पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण पटना सिटी : मालसलसामी थाना क्षेत्र के गुरु के बाग शरीफागंज चमर टोली के स्लम में रविवार को हुई अगलगी की घटना में पीड़ित परिवारों की रात प्रशासन की ओर से लगाये गये शामियाने में गुजरी. हालांकि, सोमवार की सुबह पीड़ित परिवार के लोग सड़क पर उतर आये. […]
पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण
पटना सिटी : मालसलसामी थाना क्षेत्र के गुरु के बाग शरीफागंज चमर टोली के स्लम में रविवार को हुई अगलगी की घटना में पीड़ित परिवारों की रात प्रशासन की ओर से लगाये गये शामियाने में गुजरी. हालांकि, सोमवार की सुबह पीड़ित परिवार के लोग सड़क पर उतर आये. इस दरम्यान प्रशासन की ओर से की जा रही उपेक्षा का आरोप लगा विरोध प्रदर्शन किया.
लगभग पंद्रह से बीस मिनट तक सड़क जाम कर आवाजाही बाधित करने की चेष्टा की. इसी बीच प्रशासन की टीम परिवार को मुआवजा देने के लिए पहुंच गयी. एसडीओ राजेश रोशन ने बताया कि प्रशासन की ओर अग्निकांड में चिह्नित किये गये 86 लोगों को कपड़ा व बर्तन के लिए 9800 की राशि का चेक मुहैया कराया गया. इसके अलावा प्रशासन की ओर से प्लास्टिक का तिरपाल व कंबल भी मुहैया कराये गये हैं. एसडीओ के अनुसार पीड़ित परिवारों के लिए शामियाना लगवाया गया है.
मंत्री व नेताओं का दल मिला पीड़ित परिवार से
पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव भी अग्निकांड के पीड़ितों से मिलने के पहुंचे. पीड़ित परिवारों को मंत्री ने आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकार की ओर से हर संभव मदद दी जायेगी. इस दरम्यान मंत्री ने पीड़ित परिवारों कंबल का भी वितरण किया. हालांकि, दोपहर में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव भी पीड़ित परिवार से मिलने शरीफागंज पहुंचे व पीड़ित परिवारों को कंबल दिया. इस दरम्यान पूर्व मंत्री ने कहा कि सरकार की ओर से पीड़ित परिवार को जो मुआवजा राशि दी गयी है,उसमें बढ़ोतरी होनी चाहिए.
कम -से- कम एक लाख रुपये पीड़ितों को मिलना चाहिए. कांग्रेस महानगर के अध्यक्ष राजकुमार राजन, प्रमोद कुमार सिन्हा, जयप्रकाश त्रिवेदी, अशोक यादव व ललन यादव समेत दर्जनों नेताओं का दल पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचा. पीड़ितों को नया मकान बनवा कर देने की मांग उठायी.