पटना : जिनकी काउंसेलिंग छूट गयी, उन्हें मिलेगा मौका
पटना : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के पीजी विभाग और काॅलेजों के पीजी सेंटर पर नामांकन प्रक्रिया 10 जनवरी 2019 तक चलेगी. विवि के मीडिया प्रभारी डाॅ बीके मंगलम ने बताया कि छात्रों-छात्राओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कुलपति ने परीक्षा नियंत्रक प्रो प्रवीण कुमार को यह आदेश दिया है. साथ ही जिन दूर-दराज के […]
पटना : पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के पीजी विभाग और काॅलेजों के पीजी सेंटर पर नामांकन प्रक्रिया 10 जनवरी 2019 तक चलेगी. विवि के मीडिया प्रभारी डाॅ बीके मंगलम ने बताया कि छात्रों-छात्राओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कुलपति ने परीक्षा नियंत्रक प्रो प्रवीण कुमार को यह आदेश दिया है. साथ ही जिन दूर-दराज के छात्रों-छात्राओं की काउंसेलिंग किन्हीं कारणों से छूट गयी है उन्हें भी मौका देने का निर्देश दिया है.
बताते चलें कि पीजी में बड़ी संख्या में सीटें खाली रह गयी हैं. काउंसेलिंग के लिए जितने छात्रों को बुलाया गया था उससे करीब आधे छात्र ही काउंसेलिंग में अपीयर हुए. सत्र देर से शुरू होना भी इसका कारण बताया जा रहा है. जहां अब तक पीजी का एक सेमेस्टर हो जाना चाहिए था विवि में अभी तक नामांकन भी पूरा नहीं हुआ है.