पटना : फैक्टरी के उपस्थिति रजिस्टर को खंगाला
महीने भर के अंदर हुई कर्मचारियों की ज्वाइनिंग व इस्तीफे के बारे में की छानबीन पटना : पटना के बड़े कारोबारी गुंजन खेमका की हत्या के बाद एसअाइटी ने जांच शुरू कर दी है. एसआइटी ने सोमवार को मुख्य रूप से दो बिंदुओं पर जांच की. टीम खेमका के कार्टन फैक्टरी पहुंची थी. वहां पर […]
महीने भर के अंदर हुई कर्मचारियों की ज्वाइनिंग व इस्तीफे के बारे में की छानबीन
पटना : पटना के बड़े कारोबारी गुंजन खेमका की हत्या के बाद एसअाइटी ने जांच शुरू कर दी है. एसआइटी ने सोमवार को मुख्य रूप से दो बिंदुओं पर जांच की. टीम खेमका के कार्टन फैक्टरी पहुंची थी. वहां पर करीब दो घंटे तक जांच-पड़ताल की गयी. फैक्टरी कर्मियों की उपस्थिति रजिस्टर को खंगाला गया.
पुलिस ने यह जानकारी ली कि एक महीने के अंदर फैक्टरी में किसकी ज्वाइनिंग व इस्तीफा हुआ है. जांच इस बात की हो रही है कि हाल के दिनों में किसी को फैक्टरी से निकाला तो नहीं गया है. पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि कहीं फैक्टरी से निकाले जाने के प्रतिशोध में किसी ने गुंजन की हत्या तो नहीं की है. फिलहाल पुलिस को इस बिंदु पर कुछ खास हासिल नहीं हुआ है. एसआइटी ने फैक्टरी के कुछ अधिकारियों से पूछताछ भी की है. इसके अलावा वैशाली पुलिस ने राघोपुर दियारा और सोनपुर में छापेमारी भी की. कुछ लोगों के हिरासत में लिये जाने की बात कही जा रही है.
जमीन विवाद की टोह लेने सोनपुर भी गयी थी एसआइटी : मामले की जांच कर रही एसआइटी को अभी यही जानकारी नहीं मिल सकी है कि हत्या का कारण क्या है? पुलिस अभी गुंजन खेमका प्रकरण में हवा में ही तीर चला रही है. फिलहाल छपरा-सोनपुर फोरलेन के पास 14 बिगहा जमीन के विवाद को लेकर भी जांच जारी है. सोमवार को एसआइटी सोनपुर गयी थी.
इस संबंध में कुछ लोगों से पूछताछ भी की गयी. उक्त जमीन पर बीते कुछ महीने पहले विवाद भी हुआ था. पुलिस उस विवाद को गुंजन खेमका हत्याकांड से जोड़कर जांच-पड़ताल कर रही है. इसके अलावा पटना में भी कई लोगों से पूछताछ हुई है. गुंजन के करीबियों से पुलिस ने अलग-अलग बात की, लेकिन अब तक किसी प्रकार के विवाद की जानकारी नहीं मिल सकी है. एक तरफ पुलिस का दावा है कि मामला जल्द खुल जायेगा, .
नवीन मोटानी से पूछताछ पूरी : गुंजन खेमका के बिजनेस पार्टनर रहे नवीन मोटानी से एसआइटी की पूछताछ पूरी हो गयी है. एसआइटी ने गुंजन के बारे में जानकारी मांगी थी. किसी प्रकार के रंगदारी से जुड़े कॉल, किसी से विवाद व अन्य तरह के सवाल नवीन मोटानी से किये गये थे, लेकिन पुलिस को पूछताछ में कुछ हासिल नहीं हो पाया है. नवीन का कहना है कि किसी प्रकार के रंगदारी काॅल या बिजनेस से जुड़े विवाद की जानकारी है.
एक साल से परेशान थे खेमका : सूत्रों कि मानें तो गुंजन खेमका भले ही बड़े कारोबारी परिवार से आते हैं, लेकिन पिछले एक साल से कुछ परेशान थे. मगध हॉस्पिटल, जिसे खेमका परिवार ने खोला था, उसमें दूसरे कंपनी का शेयर हो गया. इस तरह से कुछ चीजें ऐसी चल रही थीं जिससे गुंजन खेमका परेशान थे.
आपराधिक घटनाओं के विरोध में कैंडल मार्च
बिहार के बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं के विरोध में सोमवार को कैंडल मार्च निकाला गया. इस मार्च में कारोबार, उद्योग और सामाजिक संगठनों से जुड़े दो हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया. यह मार्च गांधी मैदान स्थित जेपी गोलंबर से निकलकर, फ्रेजर रोड होते हुए डाकबंगला चौराहे पर समाप्त हुआ. कैंडल मार्च में सबसे अागे महिलाएं चल रही थी. डाकबंगला चौराहा पहुंचने पर विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव भी मार्च में शामिल हुए. मार्च में शामिल होने वालों में बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष पीके अग्रवाल, बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशनके अध्यक्ष केपीएस केसरी रहे.