पटना : राजधानी स्थित संजय गांधी जैविक उद्यान में छह मोरों की मौत के बाद जू प्रशासन में हड़कंप मच गया है. बताया जाता है कि बर्ड फ्लू से मोरों की मौत होने के बाद चिड़ियाघर प्रशासन सतर्क होते हुए अनिश्चितकाल के लिए चिड़ियाघर को बंद कर दिया है.
#Bihar: DK Shukla, Principal Chief Conservator of Forests: Sanjay Gandhi Biological Park, Patna to remain closed for an indefinite period for sanitisation after the death of 6 peacocks due to H5N1-Avian Influenza. pic.twitter.com/IYuRYtx29V
— ANI (@ANI) December 25, 2018
मंगलवार की सुबह मॉर्निंग वॉक करनेवालों को चिड़ियाघर में प्रवेश नहीं दिया गया. मॉर्निंग वॉक पर आनेवालों के साथ-साथ चिड़ियाघर प्रशासन के आदेश से क्रिसमस और नये वर्ष के अवसर पर यहां पिकनिक मनाने के लिए आनेवालों को भी निराशा हाथ लगी है.
जानकारी के मुताबिक, राजधानी स्थित संजय गांधी जैविक उद्यान में छह मोरों की मौत हो गयी है. मोरों की मौत का कारण जानने के लिए भोपाल के आनंद नगर स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान से संपर्क किया गया. यहां परीक्षण में एवियन इंफ्लुएन्जा एच5एन1 वायरस पाये जाने के बाद संजय गांधी जैविक उद्यान को संक्रमणमुक्त करने और स्वच्छ किये जाने तक चिड़ियाघर को अगले आदेश तक बंद रखने का आदेश निदेशक ने जारी किया है.
मालूम हो कि बिहार में बर्ड फ्लू की छिटपुट घटनाएं हाल ही में सामने आयी हैं. मुंगेर में सबसे पहले बर्ड फ्लू फैलने की पुष्टि हुई थी. इसके बाद प्रशासन ने मुर्गियों को मारकर बर्ड फ्लू को खत्म किया. वहीं, अररिया के एक गांव में भी बर्ड फ्लू की बात सामने आयी थी. भागलपुर में भी बर्ड फ्लू से कई मवेशियों की मौत होने की सूचना सामने आयी थी.