12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संजय गांधी जैविक उद्यान में बर्ड फ्लू से छह मोरों की मौत, अगले आदेश तक चिड़ियाघर बंद

पटना : राजधानी स्थित संजय गांधी जैविक उद्यान में छह मोरों की मौत के बाद जू प्रशासन में हड़कंप मच गया है. बताया जाता है कि बर्ड फ्लू से मोरों की मौत होने के बाद चिड़ियाघर प्रशासन सतर्क होते हुए अनिश्चितकाल के लिए चिड़ियाघर को बंद कर दिया है. मंगलवार की सुबह मॉर्निंग वॉक करनेवालों […]

पटना : राजधानी स्थित संजय गांधी जैविक उद्यान में छह मोरों की मौत के बाद जू प्रशासन में हड़कंप मच गया है. बताया जाता है कि बर्ड फ्लू से मोरों की मौत होने के बाद चिड़ियाघर प्रशासन सतर्क होते हुए अनिश्चितकाल के लिए चिड़ियाघर को बंद कर दिया है.

मंगलवार की सुबह मॉर्निंग वॉक करनेवालों को चिड़ियाघर में प्रवेश नहीं दिया गया. मॉर्निंग वॉक पर आनेवालों के साथ-साथ चिड़ियाघर प्रशासन के आदेश से क्रिसमस और नये वर्ष के अवसर पर यहां पिकनिक मनाने के लिए आनेवालों को भी निराशा हाथ लगी है.

जानकारी के मुताबिक, राजधानी स्थित संजय गांधी जैविक उद्यान में छह मोरों की मौत हो गयी है. मोरों की मौत का कारण जानने के लिए भोपाल के आनंद नगर स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान से संपर्क किया गया. यहां परीक्षण में एवियन इंफ्लुएन्जा एच5एन1 वायरस पाये जाने के बाद संजय गांधी जैविक उद्यान को संक्रमणमुक्त करने और स्वच्छ किये जाने तक चिड़ियाघर को अगले आदेश तक बंद रखने का आदेश निदेशक ने जारी किया है.

मालूम हो कि बिहार में बर्ड फ्लू की छिटपुट घटनाएं हाल ही में सामने आयी हैं. मुंगेर में सबसे पहले बर्ड फ्लू फैलने की पुष्टि हुई थी. इसके बाद प्रशासन ने मुर्गियों को मारकर बर्ड फ्लू को खत्म किया. वहीं, अररिया के एक गांव में भी बर्ड फ्लू की बात सामने आयी थी. भागलपुर में भी बर्ड फ्लू से कई मवेशियों की मौत होने की सूचना सामने आयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें