बिहार में 2009 और 2014 से ज्यादा सीटें जीतेगा एनडीए : सुशील मोदी

पटना : भारतीय नृत्य कला मंदिर में आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती समारोह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि हाल में हुए तीन राज्यों के चुनाव परिणाम का लोकसभा चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा. बिहार में एनडीए 2009 और 2014 से ज्यादा सीटें जीतेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2018 10:42 PM

पटना : भारतीय नृत्य कला मंदिर में आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती समारोह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि हाल में हुए तीन राज्यों के चुनाव परिणाम का लोकसभा चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा. बिहार में एनडीए 2009 और 2014 से ज्यादा सीटें जीतेगा. एक सर्वे का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि आज की स्थिति में एनडीए को बिहार की 35 सीटों पर बढ़त है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल बिहारी वाजपेयी के अधूरे कार्यों को ही आगे बढ़ा रहे हैं. नेहरू और इंदिरा के बाद वाजपेयी जी पहले राजनेता थे जिसे जनता ने देश के प्रधानमंत्री के रूप में चुना, उसके बाद नरेंद्र मोदी जनता द्वारा चुने गये दूसरे प्रधानमंत्री हैं.

सुशील मोदी ने कहा, अटल बिहारी वाजपेयी ने भारतीय जनसंघ के दौर से पार्टी को सींचकर केंद्र में सत्ता तक पहुंचाया वहीं नरेंद्र मोदी और अमित शाह पार्टी को देश के सुदूर गांव के बूथ से लेकर पूर्वोत्तर के राज्यों तक पहुंचाने का काम किया. अटल जी के कार्यकाल के दौरान एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा वहीं नरेंद्र मोदी जी भी अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में बेदाग प्रधानमंत्री हैं. मोदी जी और अटल जी की कार्यशैली एक समान है. वाजपेयी जी ने पोखरण में परमाणु परीक्षण कर दुनिया को जता दिया कि भारत भी एक महाशक्ति है. नरेन्द्र मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक कर बता दिया कि हम चुप बैठने वालों में से नहीं है.

डिप्टीसीएम ने कहा, अटल जी मजाक में कहा करते थे कि तुम लोग बिहारी हो, मैं अटल बिहारी हूं. अपने 5 साल के कार्यकाल में उन्होंने बिहार को दीघा-सोनपुर रेल पुल, मुंगेर पुल और कोशी नदी पर पुल के साथ-साथ बाढ़ सुपर थर्मल पावर व नालंदा आयुध कारखाना समेत अनेक बड़ी परियोजनाएं प्रदान की. मोदी जी ने बिहार को 1लाख 60 हजार करोड़ से अधिक का पैकेज दिया. वाजपेयी जी के कार्य को आगे बढ़ाते हुए बिहार समेत पूरे देश में सड़कों का जाल बिछा दिया. 31 मार्च 2019 से पूर्व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का कार्य देश भर में पूरा हो जायेगा. देशहित में नरेंद्र मोदी को पांच साल का एक और मौका मिलना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version