12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्ड फ्लू फैलने से पटना जू हुआ बंद, सात दिनों में छह मोरों की मौत

पटना : पटना जू में बर्ड फ्लू के वायरस की उपस्थिति ने हड़कंप मचा दिया है. पिछले एक हफ्ते के दौरान जू परिसर में एक के बाद एक छह मोरों की मौत के बाद उनके सैंपल की भोपाल में जांच करायी गयी, जिसमें इस वायरस की पुष्टि हुई है. इसके बाद पटना जू को एहतियातन […]

पटना : पटना जू में बर्ड फ्लू के वायरस की उपस्थिति ने हड़कंप मचा दिया है. पिछले एक हफ्ते के दौरान जू परिसर में एक के बाद एक छह मोरों की मौत के बाद उनके सैंपल की भोपाल में जांच करायी गयी, जिसमें इस वायरस की पुष्टि हुई है.
इसके बाद पटना जू को एहतियातन अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है. साथ ही जू के डॉक्टर और पशुपालकों की टीम मोर केज और उसके आसपास के क्षेत्रों की सफाई और उसे संक्रमणमुक्त करने में जुट गयी है. इसके अंतर्गत मोर केज को प्लास्टिक से घेरा गया है, ताकि वायरस हवा के माध्यम से फैल कर अगल-बगल के दूसरे पशु-पक्षियों को संक्रमित न कर सके. साथ ही केज में वायरस निरोधक गैस और चूने में दवा मिला कर उसका छिड़काव किया जा रहा है.
प्रधान मुख्य वन संरक्षक डीके शुक्ला, इकोलॉजी विभाग के निदेशक संतोष तिवारी और मुख्य वन्यप्राणी प्रतिपालक भारत ज्योति ने मामले की जांच की. उन्होंने बताया कि यह वायरस किसी बाहरी पक्षी के बीट से जू में फैला है, क्योंकि जू के पशु-पक्षियों का बाहरी पशु-पक्षियों से सामान्य रूप में मिलाप नहीं होता है.
कम-से-कम 15 दिनों के बाद ही दोबारा खुल पायेगा जू
प्रधान मुख्य वन संरक्षक डीके शुक्ला ने कहा कि दो से तीन दिन केज को लगातार इसी प्रक्रिया से संक्रमणमुक्त किया जायेगा. उसके बाद आठ दिनों तक इंतजार होगा. यदि इस पूरी अवधि में जू में किसी पशु-पक्षी की मौत नहीं हुई तो उसके बाद आसपास के केज में रहने वाले पक्षियों के बीट को जांच के लिए भोपाल भेजा जायेगा.
तीन दिन वहां जांच होने में लगेंगे. रिपोर्ट के सही आने पर ही दोबारा जू को खोला जायेगा. ऐसे में 15 दिनों से पहले पटना जू के दोबारा खुलने की संभावना नहीं है. यदि इस बीच किसी जानवर की माैत को गयी तो यह अवधि बढ़ कर एक महीना या उससे अधिक भी हो सकती है.
स्थिति सामान्य होते ही खोल दिया जायेगा पटना जू को : मोदी
पटना. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि बर्ड फ्लू के वायरस का बाघ, तेंदुआ आदि में भी फैलने का खतरा रहता है, इसलिए जू को तत्काल बंद कर दिया गया है. जैसे ही स्थिति सामान्य होगी, जू को खोल दिया जायेगा. इस दौरान अग्रिम टिकट बुक करा चुके दर्शक चाहें, तो अपने टिकट को विस्तारित या रिफंड करा सकते हैं.
जू में बर्ड फ्लू को लेकर िजला प्रशासन अलर्ट
पटना : पटना जू में बर्ड फ्लू फैलने की पुिष्ट के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. डीएम कुमार रवि ने कहा कि सिविल सर्जन, खाद्य संरक्षण विभाग के अधिकारियों को अलर्ट रहने को कहा गया है. अगर जू से बाहर का कोई मामला आता है या जानकारी मिलती है तो तत्काल कार्रवाई करने व चिकित्सा उपलब्ध करायी जायेगी. वहीं नगर उप अायुक्त विशाल आनंद ने बताया कि अब तक सरकार के स्तर पर कोई दिशा-निर्देश नहीं आया है. आगे जैसी भी गाइडलाइन मिलेगी, कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें