पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दरभंगा जिले में गंडौल-बिरौल सड़क व खगड़िया जिले में बीपी मंडल पुल का 27 दिसंबर को उद्घाटन करेंगे. एनएच-107 पर क्षतिग्रस्त बीपी मंडल पुल के दुरुस्त होने पर उद्घाटन के बाद वाहनों का परिचालन शुरू हो जायेगा.
12.67 किमी लंबी गंडौल-बिरौल सड़क के उद्घाटन से कोसी में बलुआहा पुल के रास्ते सहरसा,मधेपुरा के लोगों का पटना से सीधा सड़क संपर्क हो जायेगा और सहरसा से दरभंगा व पटना की दूरी कम जो जायेगी.
पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष ने किया निरीक्षण : दरभंगा जिले के गंडौल-बिरौल के बीच नवनिर्मित 12़ 67 किलोमीटर सड़क का पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष जीतेंद्र श्रीवास्तव ने निरीक्षण किया. उनके साथ पुल निर्माण निगम के अन्य अधिकारी सहित स्थानीय अभियंता शामिल थे.
सहरसा व दरभंगा जिले की सीमा पर अवस्थित गंडौल व दरभंगा जिले के बिरौल के बीच कोसी के सबसे दुर्गम क्षेत्र में सड़क निर्माण का काम पूरा हो चुका है. सड़क को फाइनल टच दिया जा रहा है. कोसी क्षेत्र के सबसे दुर्गम क्षेत्र में सड़क निर्माण में दो बड़े, 11 छोटे पुलों के अलावा 21 कल्वर्ट का निर्माण किया गया है. यह इलाका पूरी तरह से जल जमाव वाला है.
इस सड़क के निर्माण में कोसी नदी पर बने बलुआहा पुल से सहरसा-पटना का गंडौल-बिरौल के बाद बैर चौक, सिंघिया, रोसड़ा, समस्तीपुर, मुसरीघरारी, जनदाहा, हाजीपुर होते हुए पटना नया मार्ग हो जायेगा. इससे सहरसा व पटना की दूरी लगभग सौ किलोमीटर कम हो जायेगी. बिरौल से कुशेश्वरस्थान मुख्य सड़क में बैर चौक से सीधे पश्चिम सिंघिया होते रोसड़ा तक सड़क चौड़ीकरण का काम भी तेजी से चल रहा है.
आठ साल से बंद था पुल
खगड़िया जिले में एनएच 107 पर स्थित बीपी मंडल पुल पिछले आठ साल से बंद था. पुल का क्षतिग्रस्त आठ पाया दुरुस्त हो गया है. मुख्यमंत्री 27 दिसंबर को पुल का उद्घाटन करेंगे. पुल के चालू होने महेशखूंट से सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा, मधेपुरा होते हुए पूर्णिया जाने में सहूलियत होगी. सड़क व पुल के उद्घाटन पर पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित पथ निर्माण के अधिकारी शामिल होंगे.