बिक्रम और बिहटा में आज विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

बिक्रम : प्रखंड से जुड़े अख्तियारपुर दिनाबिगहा, कनपा व बिक्रम फिटर बुधवार को सुबह 11 दिन में एक बजे तक बंध रहेगा. उक्त आशय की जानकारी सहायक विद्युत अभियंता कुंदन कुमार ने दी. साथ ही उन्होंने बताया कि हाइटेंशन तार रिपेयरिंग कारणों से दो घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. अमहारा और नौबतपुर फीडर में बिजली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2018 9:17 AM
बिक्रम : प्रखंड से जुड़े अख्तियारपुर दिनाबिगहा, कनपा व बिक्रम फिटर बुधवार को सुबह 11 दिन में एक बजे तक बंध रहेगा. उक्त आशय की जानकारी सहायक विद्युत अभियंता कुंदन कुमार ने दी. साथ ही उन्होंने बताया कि हाइटेंशन तार रिपेयरिंग कारणों से दो घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.
अमहारा और नौबतपुर फीडर में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित : बिहटा. बुधवार को नौबतपुर और अमहारा फीडर में 11 हजार केवी के जर्जर तार को बदलने के लिए दिन के दस बजे से लेकर संध्या चार बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी.
इसकी जानकारी देते हुए एसडीओ रणवीर कुमार सिंह ने बताया कि नौबतपुर के इलाके में 11 हजार केवी का तार काफी जर्जर हो गया है. इस कारण अक्सर बिजली आपूर्ति में बाधा उत्पन्न होती रहती है. बुधवार को उक्त जर्जर तार को बदलने के लिए सुबह दस से संध्या चार बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी.

Next Article

Exit mobile version