Advertisement
मोकामा : बरौनी-मोकामा रेलखंड पर बढ़ रहीं आपराधिक घटनाएं
पुलिस की सक्रियता के बाद भी लूटपाट व छिनतई करने वाले अपराधियों का मनोबल ऊंचा मोकामा : बरौनी-मोकामा रेलखंड पर अापराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. इसको लेकर इस रूट से होकर सफर करने वाले रेलयात्री परेशान हैं. पुलिस की सक्रियता के बाद भी लूटपाट व छिनतई करने वाले अपराधियों मनोबल उंचा है. हाल में अपराधियों […]
पुलिस की सक्रियता के बाद भी लूटपाट व छिनतई करने वाले अपराधियों का मनोबल ऊंचा
मोकामा : बरौनी-मोकामा रेलखंड पर अापराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. इसको लेकर इस रूट से होकर सफर करने वाले रेलयात्री परेशान हैं. पुलिस की सक्रियता के बाद भी लूटपाट व छिनतई करने वाले अपराधियों मनोबल उंचा है. हाल में अपराधियों ने लगातार तीन वारदातें कर रेल पुलिस के सामने कड़ी चुनौती खड़ा कर दी है. अपराधियों पर शिकंजा कसने का तमाम प्रयास बेकार साबित हो रहे हैं. सूत्रों की मानें तो गड़हरा और राजेंद्र पुल स्टेशनों के बीच कई गिरोह सक्रिय हैं. लूप लाइन में कई जगहों पर ट्रेन की रफ्तार कम होने का फायदा अपराधी उठाते हैं.
यह भी बताया जा रहा है कि बदमाशों को सिमरिया बिंदटोली में संरक्षण मिलता है. बरौनी और मोकामा रेल पुलिस कई बार इस बस्ती में छापेमारी भी कर चुकी है. वहीं, तकरीबन आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार भी किया गया है. मोकामा से बरौनी के बीच सफर करने वाले दैनिक यात्रियों का कहना है कि इस रूट में चोरी व छिनतई की घटनाएं अक्सर होती हैं, लेकिन कानूनी पचड़े की भय से यात्री शिकायत दर्ज कराने से कतराते हैं. विरोध करने वाले यात्रियों के साथ मारपीट भी की जाती है. गश्ती दल के जवानों का मूवमेंट अक्सर स्लीपर बोगियों में होता है, जिसको लेकर बदमाश ज्यादातर साधारण डिब्बे को ही निशाना बनाते हैं.
पिछले वर्ष राजेंद्र पुल पर पुलिस से अपराधियों की मुठभेड़ के बाद अापराधिक घटनाएं थमी थीं. उस वक्त ट्रेनों में लूटपाट कर भाग रहे चार अपराधियों को आरपीएफ व स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई कर दबोचा था, लेकिन ठंड के साथ ही रेलयात्रियों पर बदमाशों का कहर टूट रहा है. हाल ही में मोबाइल चोरी कर भाग रहे एक उचक्के व फिर लूटपाट कर भाग रहे एक बदमाश को मोकामा आरपीएफ ने दबोचा था. वहीं, इससे पहले भी सिमरिया बिंदटोली से लुटेरे के सरगना समेत तीन बदमाशों को पकड़ा गया था. पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बावजूद भी घटनाएं हो रही हैं.
क्या कहना है पुलिस का
आरपीएफ इंस्पेक्टर ने जानकारी दी कि राजेंद्र पुल और राजेंद्र पुल स्टेशन के पास जवानों की तैनाती की गयी है. संदिग्ध बदमाशों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. इधर, हथिदह जीआरपी थानेदार का कहना है कि राजेंद्र पुल से होकर गुजरने वाली ट्रेनों पर पैनी नजर रखी जा रही है.
हाल में हुई बड़ी वारदातें
14.12.18 को अंत्योदय एक्सप्रेस में लूटपाट, एक बदमाश गिरफ्तार
13.12.18 को राज्यरानी एक्सप्रेस में लूटपाट, मोबाइल व नकद लेकर अपराधी फरार
12.12.18 को मिथिला एक्सप्रेस में लूटपाट का प्रयास, अपराधियों ने पत्थर मार पुलिसकर्मी को किया घायल
05.11.18 को मालगाड़ी लूटने का प्रयास, विरोध पर गार्ड से मारपीट कर मोबाइल व रुपये लूटे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement