पटना : पीड़िता के 164 बयान के लिए पदाधिकारियों के निर्देश के इंतजार में हैं महिला थाना प्रभारी
पटना : छेड़खानी के आरोप में घिरे चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमरकांत झा अमर के मामले में पुलिस की जांच ठंडी पड़ गयी है. अभी तक पीड़िता का 164 के तहत बयान नहीं कराया गया है. महिला थाना प्रभारी का कहना है कि 161 के तहत पुलिस के सामने बयान हुआ है लेकिन कोर्ट में […]
पटना : छेड़खानी के आरोप में घिरे चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमरकांत झा अमर के मामले में पुलिस की जांच ठंडी पड़ गयी है. अभी तक पीड़िता का 164 के तहत बयान नहीं कराया गया है. महिला थाना प्रभारी का कहना है कि 161 के तहत पुलिस के सामने बयान हुआ है लेकिन कोर्ट में अभी बयान नहीं कराया गया है. उन्हें उच्चाधिकारियों के निर्देश का इंतजार है.
इलाज के दौरान लगाये गये छेड़खानी के आरोप के बाद पुलिस का यह रवैया बताता है कि पुलिस हाईप्रोफाइल मामले में किस तरह से जांच को लटका देती है.
पुलिस ने क्लिनिक पर दबिश तो दिया लेकिन वहां से कुछ हांसिल नहीं कर पायी. यहां बात दें कि 20 और 21 दिसंबर को पीड़िता के साथ छेड़खानी की घटना हुई थी. लेकिन सूत्रों कि मानें तो दोनों दिन क्लिनिक के अंदर सीसीटीवी कैमरा चालू नहीं था. वहीं डॉक्टर इस मामले में दो बात कह चुके हैं.