Advertisement
पटना : बस धूप में 10 मिनट बैठने में विटामिन डी मिलेगा
पटना : पीएमसीएच में आने वाले मरीजों में विटामिन डी की कमी देखने को मिल रही है. इससे बुजुर्ग ही नहीं बल्कि युवा व किशोर भी चपेट में है. नतीजन हड्डियां व मसल्स कमजोर हो रहे हैं. इसकी कमी से कई ऐसे मरीज हैं जिनके पैर टेढ़े हो गये हैं. डॉक्टरों की मानें, तो अक्सर […]
पटना : पीएमसीएच में आने वाले मरीजों में विटामिन डी की कमी देखने को मिल रही है. इससे बुजुर्ग ही नहीं बल्कि युवा व किशोर भी चपेट में है. नतीजन हड्डियां व मसल्स कमजोर हो रहे हैं. इसकी कमी से कई ऐसे मरीज हैं जिनके पैर टेढ़े हो गये हैं. डॉक्टरों की मानें, तो अक्सर लोग इसे रोग नहीं मानते हैं और हल्के में लेते हैं. नतीजा बीमारी और अधिक बढ़ जाती है.
…यही वजह है
कि पीएमसीएच के डॉक्टरों ने इस रोग से बचने के लिए अलर्ट किया है.पीएमसीएच इंड्रोकाइन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सुरेंद्र कुमार नेबताया कि पीएमसीएच के इंड्रोकाइन विभाग में आने वाले 30 प्रतिशत मरीज विटामिन डी की कमी से पीड़ित होकर आते हैं. जब जांच किये जाते हैं, तो मामला पकड़ में आता है. डॉ सुरेंद्र ने कहा कि मरीजों को अलर्ट किया गया है. उन्होंने कहा कि अगर लोग रोजाना सिर्फ 10 मिनट धूप में बैठते हैं, तो उनको विटामिन डी की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा.
…लेकिन, लोग अपनी लाइफ स्टाइल में इतना अधिक व्यस्त हैं कि उनको धूप में बैठने का समय नहीं है. नतीजा विटामिन डी की कमी हो रही है.
किशोर व युवा भी इस बीमारी की चपेट में
पीएमसीएच में आने वाले मरीजों में अकेले 30 प्रतिशत ऐसे मरीज होते हैं, जोविटामिन डी की चपेट में हैं. यह खुलासा पीएमसीएच के इंड्रोकाइन विभाग ने किया है. डॉक्टरों ने अपनी रिपोर्ट अस्पताल प्रशासन को दी है. इस रिपोर्ट के बाद अस्पताल प्रशासन ने इस रोग से बचने के लिए डॉक्टरों को अलर्ट किया है. इंड्रोकाइन विभाग के इस खुलासे में बताया गया है कि विटामिन डी की कमी बुजुर्गाें के अलावा किशोर व युवाओं में भी देखने को मिल रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement