तेजस्वी यादव को ही बनायेंगे मुख्यमंत्री : तेज प्रताप

पटना:बिहारके पटनामें राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालयमें आज आयोजित युवा राजद के धरनामेंशामिल हुए लालूप्रसादयादव के बड़े पुत्रएवं पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है. तेज प्रताप यादव ने कहा कि वे तेजस्वी यादव से मुलाकात करेंगे और इस दौरान दोनों के बीच राजनीतिक विषयों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2018 2:47 PM

पटना:बिहारके पटनामें राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालयमें आज आयोजित युवा राजद के धरनामेंशामिल हुए लालूप्रसादयादव के बड़े पुत्रएवं पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है. तेज प्रताप यादव ने कहा कि वे तेजस्वी यादव से मुलाकात करेंगे और इस दौरान दोनों के बीच राजनीतिक विषयों पर चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को ही वे बिहारकाअगला मुख्यमंत्री बनायेंगे.

युवा राजद के महाधरना में शामिलहुए तेजप्रताप ने साथ ही कहा कि वे 9 जनवरी को दिल्ली के जंतर मंतर में मार्च करेंगे. इस बारे में वे स्टैम्प पेपर पर लिखकर देने को तैयारहै. गौर हो कि अपनी पत्नी से तलाक की अर्जी दायर करने के बाद से कई दिनोंतक राजनीति से दूर रहे तेज प्रताप यादव अचानक सक्रिय हो गये है. इसी कड़ी में उन्होंने दो दिनों तक लगातार जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान उन्होंने जदयू और भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा.

पूर्व मंत्री ने अपने पिता को लेकर कहा कि लालू यादव को साजिश के तहत फंसाया गया है और वे उन्हें छुड़ाने के लिए दिल्ली तक जायेंगे. जानकारी के मुताबिक, तेज प्रताप यादव आज जनता दरबार के लिए पार्टी कार्यालय देर से पहुंचे. हालांकि, उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी. जनता दरबार के बाद तेज प्रताप यादव युवा राजद के धरना में शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version