मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड : ED ने ब्रजेश ठाकुर की पत्नी से सात घंटे तक की पूछताछ, सवालों का जवाब देने से बचती रहीं आशा कुमारी
पटना : मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड मामले के मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर पर शिकंजा कसते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बेटे से पूछताछ के बाद बुधवार को पत्नी आशा कुमारी से करीब सात घंटे तक पूछताछ की. ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत दर्ज मामले की जांच के लिए ब्रजेश ठाकुर की पत्नी आशा कुमारी […]
पटना : मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड मामले के मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर पर शिकंजा कसते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बेटे से पूछताछ के बाद बुधवार को पत्नी आशा कुमारी से करीब सात घंटे तक पूछताछ की. ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत दर्ज मामले की जांच के लिए ब्रजेश ठाकुर की पत्नी आशा कुमारी से पूछताछ के लिए समन जारी कर राजधानी पटना बुलाया था.
बताया जाता है कि ईडी के अधिकारियों ने ब्रजेश ठाकुर की पत्नी आशा कुमारी से संपत्ति अर्जित किये जाने से संबंधित कई सवाल किये. मालूम हो कि आशा कुमारी के नाम पर मकान है. ईडी ने सवाल किये कि मकान खरीदने के लिए पैसे कहां से आये? अन्य संपत्ति अर्जित करने के लिए उनकी आय का स्रोत क्या था? हालांकि, आशा कुमारी ईडी के सवालों का जवाब देने से बचती रहीं. मालूम हो कि दो दिन पूर्व ही ईडी ने ब्रजेश ठाकुर के बेटे राहुल आनंद से भी पूछताछ की थी. मनी लाउंड्रिंग एक्ट के तहत दर्ज मामले के मुताबिक, ब्रजेश ठाकुर पर आरोप है कि बालिका गृह व महिला अल्पावास गृह के संचालन की आड़ में सरकार से अनुदान प्राप्त करके करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित की है.