14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : ब्रजेश ठाकुर की पत्नी से पांच घंटे इडी ने की पूछताछ, जब्त होगी दो करोड़ रुपये की संपत्ति

इडी के कार्यालय दोपहर डेढ़ बजे पहुंची पटना : ब्रजेश ठाकुर की पत्नी आशा कुमारी से प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने पांच घंटे पूछताछ की. प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत चल रही जांच में आशा कुमारी को हाजिर होने के लिए इडी ने समन जारी किया था. इडी के अधिकारियों ने संपत्ति से संबंधित […]

इडी के कार्यालय दोपहर डेढ़ बजे पहुंची
पटना : ब्रजेश ठाकुर की पत्नी आशा कुमारी से प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने पांच घंटे पूछताछ की. प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत चल रही जांच में आशा कुमारी को हाजिर होने के लिए इडी ने समन जारी किया था.
इडी के अधिकारियों ने संपत्ति से संबंधित तमाम सवाल किये. आशा कुमार के नाम पर मुजफ्फरपुर में एक मकान है. इस मकान के लिए पैसे कहां से आये, इसी को लेकर सबसे ज्यादा सवाल पूछे गये. 24 दिसंबर को इडी ने ब्रजेश ठाकुर के बेटे राहुल आनंद से पूछताछ की थी. बुधवार को आशा कुमारी इडी के कार्यालय दोपहर डेढ़ बजे पहुंची.
आशा के साथ एक और व्यक्ति था. वह पैदल ही कार्यालय आयी थी. पूछताछ के दौरान कई पदाधिकारी थे. आशा कुमार के पास मकान खरीदने के लिए पैसे कहां से आये, अन्य संपत्ति बनाने के लिए आखिर आय का स्रोत क्या था आदि बिंदुओं पर ईडी ने जवाब मांगा. आशा कुमारी शाम साढ़े छह बजे के बाद इडी कार्यालय से निकली. बता दें कि ब्रजेश ठाकुर के बेटे राहुल आनंद व पत्नी आशा कुमार के नाम ईडी ने समन जारी किया था. राहुल को 24 दिसंबर को और आशा कुमारी को 26 दिसंबर को प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में पेश होने का निदेश जारी किया गया था. ईडी की टीम सबूतों की तलाश में जुटी है. इसी कड़ी में ब्रजेश ठाकुर के बेटे और पत्नी से पूछताछ हो रही है.
जब्त होगी दो करोड़ रुपये की संपत्ति
मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपी और पंजाब की जेल में बंद ब्रजेश ठाकुर की अवैध संपत्ति जब्त होगी. बालिका गृह में लड़कियों के साथ शारीरिक, मानसिक और यौन शोषण का मामला गरमाया तो ब्रजेश ठाकुर के परिजन सचेत हो गये. मामला दर्ज होने के बाद संपत्ति जब्त होने के डर से ब्रजेश ठाकुर के बेटे राहुल आनंद ने मुजफ्फरपुर में स्थित करीब दो करोड़ की संपत्ति (जमीन) बेच दी थी. पुलिस की जांच के दौरान यह सच्चाई सामने आ चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें