दरभंगा से ही लड़ेंगे लोस चुनाव, कई दलों से है ऑफर : कीर्ति आजाद

दरभंगा : सांसद कीर्ति आजाद ने कहा है कि वह दरभंगा लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस का नाम लिये बगैर उन्होंने कहा कि लोकसभा टिकट के लिए कई दलों से उनको ऑफर मिले हैं. हालांकि, खरमास होने के कारण अभी वह इसका खुलासा नहीं करेंगे. 17-18 जनवरी को वह पटना में इसका खुलासा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2018 7:20 AM
दरभंगा : सांसद कीर्ति आजाद ने कहा है कि वह दरभंगा लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस का नाम लिये बगैर उन्होंने कहा कि लोकसभा टिकट के लिए कई दलों से उनको ऑफर मिले हैं. हालांकि, खरमास होने के कारण अभी वह इसका खुलासा नहीं करेंगे. 17-18 जनवरी को वह पटना में इसका खुलासा करेंगे कि वह किस दल में शामिल होंगे.
दरभंगा सीट को लेकर उनका कहना था कि यह सीट छोड़ने का सवाल ही नहीं है. गोड्डा से चुनाव लड़ने की कोई मंशा नहीं है. पटना में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में उन्होंने दरभंगा एयरपोर्ट को लेकर राज्य सरकार पर आरोपों की बौछार कर दी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी दूसरे के काम में मुंह मारते हैं.
दरभंगा में आयोजित एयरपोर्ट के उद्घाटन समारोह में उन्हें अपमानित किया गया. दरभंगा से हवाई सेवा शुरू करने की राज्य सरकार की मंशा कभी नहीं रही. इस कारण 30 एकड़ जमीन अधिगृहीत करने का काम अटका कर रखा गया. दरभंगा में पांच ओवरब्रिज के लिए तीन एकड़ जमीन की आवश्यकता है.
एम्स के लिए 200 एकड़ जमीन की आवश्यकता है. अगर राज्य सरकार जमीन चिह्नित कर केंद्र सरकार को सौंप देती तो दरभंगा में नया एम्स निर्माण का काम शुरू हो जाता. उन्होंने कहा कि इस तरह के मामले को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ अभियान चलायेंगे. उन्होंने सरकार से दो लाख तक के कृषि ऋण को माफ करने की मांग की.

Next Article

Exit mobile version