11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्ड फ्लू : पूरे बिहार से पक्षियों के सैंपल जुटाने के निर्देश, पक्षियों से दूर रहने की दी गयी सलाह

पटना : मोरों की मौत की वजह से पटना जू को बंद किये जाने और बर्ड फ्लू को लेकर राज्य सरकार द्वारा अलर्ट जारी करने के दूसरे दिन बुधवार को पटना में दिन भर पक्षियों के खून, मल और लार के नमूने जुटाये जाते रहे. पटना में पक्षियों के खून के 75 और लार के […]

पटना : मोरों की मौत की वजह से पटना जू को बंद किये जाने और बर्ड फ्लू को लेकर राज्य सरकार द्वारा अलर्ट जारी करने के दूसरे दिन बुधवार को पटना में दिन भर पक्षियों के खून, मल और लार के नमूने जुटाये जाते रहे.
पटना में पक्षियों के खून के 75 और लार के 48 नमूने एकत्र किये गये. इस बीच राज्य के सभी जिलों को एहतियात बरतने और पक्षियों के खून और लार के नमूने जुटाने के निर्देश दिये गये हैं. डॉक्टरों की एक टीम मुंगेर के असरगंज भेजी गयी है, जहां बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद 900 पक्षियों को मारकर दफनाया गया था.
यह टीम वहां के नौ किमी की परिधि में लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेगी. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि बर्ड फ्लू को लेकर प्रदेश में कोई भयावहता नहीं है. मगर साथ ही विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने लोगों से अपील की है कि वे पक्षियों के संपर्क में नहीं आएं. दूरी बनाये रखें. स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि सभी डीएम और सिविल सर्जन को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है.
विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह ने कहा कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है.
पशुपालन विभाग की ओर से जो सूचनाएं दी जायेंगी, उनके आधार पर कार्रवाई की जायेगी. पशुपालन विभाग ने राज्य के सभी जिलों में बत्तख समेत अन्य पक्षियों के खून, मल और लार के नमूने एकत्र करने का निर्देश दिया है. गुरुवार को पटना जू, पटना सिटी, दानापुर और वैशाली के सराय में टीम जायेगी और पक्षियों की जांच करेगी. विभाग द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 0612-2230942 पर बुधवार को कहीं से कोई सूचना नहीं आयी है. पटना के 10 किमी के दायरे में जांच की जा रही है.
पटना में इको पार्क के आसपास रह रहे जस्टिस रवि रंजन के अनुरोध पर उनके आवास से पक्षियों के 15 नमूने संग्रह किये गये हैं. इसके अलावा सेंट्रल पाेल्ट्री फार्म, खगौल और दानापुर से सैंपल एकत्र किये गये हैं. पटना चिड़ियाघर में छह मोरों के मरने और उसकी जांच व निष्पादन कार्य में लगे 50 लोगों को एंटी वायरल टीका लगाया गया.
गुरुवार को उन सभी के रक्त के नमूनों का संग्रह भी किया जायेगा. इन लोगों की जांच कर देखा जायेगा कि कहीं ये कर्मी एवियन इन्फ्लुएंजा से पीड़ित तो नहीं हो गये हैं. अब तक यह वायरस किसी मनुष्य में नहीं पाया गया है. पक्षियों के मरने के बाद पटना चिड़ियाघर को सर्विलांस पर डाल दिया गया है और उसकी मॉनीटरिंग की जा रही है.
सतर्कता
पटना के 10 किमी के दायरे में की जा रही जांच, पक्षियों के खून के 75 व लार के 48 नमूने लिये गये
पटना चिड़ियाघर में जांच व निष्पादन मेंं लगे 50 लोगों के खून की होगी जांच, लगाया गया टीका
पटना जू, पटना सिटी, दानापुर आैर वैशाली के सराय में जायेगी टीम, पक्षियों की करेगी जांच
मुंगेर के असरगंज में एक किमी की परिधि में करीब 900 पक्षियों को मारकर मिट्टी में दफनाया गया
बर्ड फ्लू की आशंका वाली जगहों पर मांसाहार से बचें
पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग ने बर्ड फ्लू की आशंका वाली जगहों पर मांसाहारी भोजन से बचने की सलाह दी है. गाइडलाइन के मुताबिक बर्ड फ्लू के वायरस से बचने के लिए संक्रमित मुर्गियों या अन्य पक्षियों के मांस-अंडे का सेवन नहीं करना चाहिए. मृत पक्षियों से दूर रहना चाहिए.
केवल साफ-सुथरी जगह से ही मांसाहारी भोजन खरीदने, बर्ड फ्लू प्रभावित इलाकों में मास्क पहन कर निकलने, 70 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान पर पके हुए पक्षियों के मांस काे ही खाने और बर्ड फ्लू के संबंध में किसी भी तरह की सूचना विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर देने को कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें