बख्तियारपुर : पति की मौत के तीन घंटे बाद पत्नी ने भी तोड़ा दम

बख्तियारपुर : सिरसी गांव में एक वयोवृद्ध दंपती की मौत महज तीन घंटे के भीतर हो गयी.जानकारी के अनुसार सिरसी गांव के करीब 80 वर्षीय साधो मांझी की मौत मंगलवार की रात्रि नौ बजे हो गयी थी. उनकी मौत के सदमे को उनकी पत्नी बर्दाश्त नहीं कर सकी व उन्होंने ने भी उसी रात बारह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2018 9:21 AM
बख्तियारपुर : सिरसी गांव में एक वयोवृद्ध दंपती की मौत महज तीन घंटे के भीतर हो गयी.जानकारी के अनुसार सिरसी गांव के करीब 80 वर्षीय साधो मांझी की मौत मंगलवार की रात्रि नौ बजे हो गयी थी. उनकी मौत के सदमे को उनकी पत्नी बर्दाश्त नहीं कर सकी व उन्होंने ने भी उसी रात बारह बजे के करीब दम तोड़ दिया. इस तरह दोनों पति-पत्नी की अरथियां बुधवार को एक साथ निकाली गयीं. ग्रामीण बताते हैं कि बेहद गरीब परिवार से जुड़े रहने के बावजूद दोनों में अथाह प्रेम था. और शायद यही बात है की दोनों पति-पत्नी ने चंद घंटे में ही दुनिया को अलविदा कह दिया. दोनों की एक साथ हुई मौत इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

Next Article

Exit mobile version