2019 में जीत के लिए नीतीश को प्रधानमंत्री का चेहरा घोषित करना चाहिए : जदयू एमएलसी

पटना : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर औपचारिक एलान किये जाने के साथ ही बिहार में सियासी बयानबाजी का सिलसिलातेजहो गया है.इसी कड़ी मेंएनडीएके प्रमुख सहयोगीदलजदयू केएमएलसी गुलाम रसूल बलयावी ने आज पीएम पद की दावेदारी को लेकर बड़ा बयान दिया है. गुलाम रसूल बलयावी ने बिहार के मुख्यमंत्री सह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2018 5:33 PM

पटना : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर औपचारिक एलान किये जाने के साथ ही बिहार में सियासी बयानबाजी का सिलसिलातेजहो गया है.इसी कड़ी मेंएनडीएके प्रमुख सहयोगीदलजदयू केएमएलसी गुलाम रसूल बलयावी ने आज पीएम पद की दावेदारी को लेकर बड़ा बयान दिया है. गुलाम रसूल बलयावी ने बिहार के मुख्यमंत्री सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाने कीबातकही है.उन्होंने कहा कि अगर एनडीए 2019में फिर से सत्ता में वापसी चाहती है तो नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री का चेहरा घोषित करना चाहिए.

जदयू एमएलसी ने एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत में उक्त बातें कही है. गुलाम रसूल बलयावी ने कहा है कि अगर एनडीए 2019 में फिर से भारी बहुमत से सरकार बनाना चाहती है तो जदयूके राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री का चेहरा घोषित कर देना चाहिए. क्योंकि नीतीश कुमार के नाम पर ही 75प्रतिशत मुसलमान वोट देने के लिए तैयार होंगे. उन्होंने कहा कि मोदी सरकारतीन तलाक और राम मंदिर जैसे मुद्दों पर बात कर रही है. लेकिन, तलाक, निकाह, मंदिर और मस्जिद के मुद्दों पर सरकार नहीं बनती है. बलयावी ने कहा, तीन तलाक एक धार्मिक मुद्दे हैंऔर इस पर किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए.उन्होंने कहा, किसी भी धार्मिक मुद्दों पर जदयू खुद को अलग रखता है और अलग ही रखेगा.

Next Article

Exit mobile version