सुशील मोदी ने ट्वीट कर लालू प्रसाद पर बोला बड़ा हमला

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को अपने ट्वीट में कहा है किराजदसुप्रीमो लालू प्रसाद 1000 करोड़ रुपये के चारा घोटाला के चार मामलों में सजायाफ्ता हैं. पार्टी ने जिन्हें विरोधी दल का नेता बनाया है, वे मनी लांड्रिंग और बेनामी संपत्ति के मामले में चार्जशीटेड होने के बाद जमानत पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2018 10:06 PM

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को अपने ट्वीट में कहा है किराजदसुप्रीमो लालू प्रसाद 1000 करोड़ रुपये के चारा घोटाला के चार मामलों में सजायाफ्ता हैं. पार्टी ने जिन्हें विरोधी दल का नेता बनाया है, वे मनी लांड्रिंग और बेनामी संपत्ति के मामले में चार्जशीटेड होने के बाद जमानत पर हैं. अलकतरा घोटाला और नाबालिग से रेप के अलग-अलग मामलों में सजायाफ्ता होने के कारण राजद के दो विधायकों को वर्ष 2018 में विधानसभा की सदस्यता गंवानी पड़ी. राजद ने विरोधी दलों के नेतृत्व का नैतिक अधिकार खो दिया है.

अपने ट्वीट में सुशील कुमार मोदी ने लिखा है कि देश की नौ करोड़ मुस्लिम महिलाओं को फौरी तीन तलाक की मानसिक, सामाजिक और आर्थिक प्रताड़ना से निजात दिलाने के लिए एनडीए सरकार ने लोकसभा में संशोधित बिल पेश किया है. उसमें आरोपी को जमानत देने की भी व्यवस्था की गयी है. कांग्रेस कट्टरपंथी मुस्लिम मर्दों और मुल्लाओं के वोट बैंक पर नजर रख कर मुस्लिम औरतों को समानता और इज्जत की जिंदगी देने वाले बिल का विरोध कर रही है.

Next Article

Exit mobile version