इमरजेंसी के लिए बना डय़ूटी रोस्टर
पटना: स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार की कड़ी हिदायत के बाद पीएमसीएच की इमरजेंसी के लिए अलग से ड्यूटी रोस्टर बना है. रोस्टर सोमवार से लागू हो जायेगा. इमरजेंसी में अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद, उपाधीक्षक डॉ आरके सिंह व डॉ विमल कारक,डॉ सुधांशु सिंह,डॉ अभिजित एवं डॉ सीएम झा एक-एक दिन शाम छह […]
पटना: स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार की कड़ी हिदायत के बाद पीएमसीएच की इमरजेंसी के लिए अलग से ड्यूटी रोस्टर बना है. रोस्टर सोमवार से लागू हो जायेगा. इमरजेंसी में अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद, उपाधीक्षक डॉ आरके सिंह व डॉ विमल कारक,डॉ सुधांशु सिंह,डॉ अभिजित एवं डॉ सीएम झा एक-एक दिन शाम छह से दस बजे रात तक रहेंगे.
डॉक्टर ड्यूटी पर समय पर आ रहे हैं या नहीं. इसकी मॉनीटरिंग की जिम्मेवारी प्राचार्य को दी गयी है. साथ ही मरीजों की सुविधाओं का भी ख्याल रखना होगा. अगर रोस्टर के मुताबिक चिकित्सक अपना काम नहीं करेंगे,तो इसके लिए प्राचार्य से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद ने बताया कि इमरजेंसी के लिए स्पेशल रोस्टर बना है. अधीक्षक, उपाधीक्षक व चिकित्सकों को जोड़ा गया है. जिन मरीजों को परेशानी हो. वह तुरंत कंट्रोल रूम में शिकायत करें. रोस्टर शाम छह से दस बजे तक के लिए बनाया गया है.
डॉ विजय प्रकाश होंगे प्राचार्य!
पटना मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमर कांत झा अमर 30 जून को रिटायर्ड हो जायेंगे. नये प्राचार्य की दौड़ में कई चिकित्सकों का नाम सामने आ रहे हैं, जिनमें सबसे आगे हैं पेट व लीवर रोग विशेषज्ञ डॉ विजय प्रकाश का. साथ ही डॉ राजीव रंजन प्रसाद, डॉ संजाता राय चौधरी, डॉ खुर्शीद आलम, डीएमसीएच के प्राचार्य डॉ एसएन सिन्हा व डॉ अरुण कुमार अग्रवाल का नाम भी प्राचार्य के लिए आ रहा है.