पटना : ‘मुस्लिम बहनों के लिए उम्मीद की नयी रोशनी है तीन तलाक विधेयक’

पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने लोकसभा में तीन तलाक विधेयक पारित होने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने इस विधेयक के बारे में कहा कि यह देश की मुस्लिम बहनों के जीवन में उम्मीद की नयी रोशनी है. तीन तलाक विधेयक के राज्यसभा से पारित होने की उम्मीद जाहिर करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2018 8:29 AM
पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने लोकसभा में तीन तलाक विधेयक पारित होने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने इस विधेयक के बारे में कहा कि यह देश की मुस्लिम बहनों के जीवन में उम्मीद की नयी रोशनी है.
तीन तलाक विधेयक के राज्यसभा से पारित होने की उम्मीद जाहिर करते हुए उन्होंने प्रगतिशील विधेयक पर कांग्रेस के रुख को शर्मनाक बताया है. नित्यानंद राय ने कहा कि जिस प्रकार से लोकसभा में विधेयक पर वोटिंग के दौरान कांग्रेस, अन्नाद्रमुक, द्रमुक और सपा के सदस्यों ने वाकआउट किया वह दुखद है.
बिहार भाजपा अध्यक्ष ने सवाल पूछा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश समेत 22 इस्लामिक देशों ने तीन तलाक को गैर-कानूनी करार दिया है. ऐसे में भारत जैसे धर्मनिरपेक्ष देश में तीन तलाक को अपराध मानने में क्या परेशानी है? उन्होंने कहा कि महिला सशक्तीकरण के लिए तीन तलाक बिल विधेयक बहुत जरूरी है.

Next Article

Exit mobile version