पटना : अब समय से पहले मिलेगी बाढ़ की सूचना : ललन सिंह

पटना : जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा है कि राज्य में बाढ़ पूर्वानुमान तकनीक उपलब्ध होने से अब केंद्रीय जल आयोग पर निर्भर नहीं रहना होगा. वहीं, नदियों में गाद की समस्याओं के समाधान के लिए उन्होंने केंद्र सरकार से गाद नीति बनाने की अपील की. साथ ही अधिकारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2018 8:32 AM
पटना : जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा है कि राज्य में बाढ़ पूर्वानुमान तकनीक उपलब्ध होने से अब केंद्रीय जल आयोग पर निर्भर नहीं रहना होगा. वहीं, नदियों में गाद की समस्याओं के समाधान के लिए उन्होंने केंद्र सरकार से गाद नीति बनाने की अपील की.
साथ ही अधिकारियों को कम से कम दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित करने का निर्देश दिया. वे गुरुवार को बाढ़ पूर्वानुमान मॉडलिंग की कार्यशाला के दौरान बोल रहे थे. इसका आयोजन बाढ़ प्रबंधन सुधार सहायक केंद्र ने किया था. मंत्री ने कहा कि फिजिकल मॉडलिंग सेंटर की स्थापना वीरपुर में की जायेगी.
उन्होंने जल व भूमि व्यवस्थापन संस्था (वाल्मी) को भी स्वतंत्र इकाई के रूप में विकसित करने का अधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि गाद की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. इस पर 10 सदस्यीय समिति ने अपनी रिपोर्ट दे दी है. राज्य सरकार को कुछ बिंदुओं पर आपत्ति है.

Next Article

Exit mobile version