17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा, छपरा, मुंगेर, पूर्णिया व बेगूसराय का बदल जायेगा चेहरा, बिहार के पांच शहरों के विकास का बन रहा खाका

इन शहरों के विकास के क्षेत्रफल को चिह्नित करने की कार्रवाई पूरी की जा चुकी है पटना : राज्य के पांच शहरों को योजनाबद्ध तरीके से बसाने की पहल की गयी है. इन शहरों के विकास के क्षेत्रफल को चिह्नित करने की कार्रवाई पूरी की जा चुकी है. जिस क्षेत्रफल में इन अलग-अलग शहरों को […]

इन शहरों के विकास के क्षेत्रफल को चिह्नित करने की कार्रवाई पूरी की जा चुकी है

पटना : राज्य के पांच शहरों को योजनाबद्ध तरीके से बसाने की पहल की गयी है. इन शहरों के विकास के क्षेत्रफल को चिह्नित करने की कार्रवाई पूरी की जा चुकी है. जिस क्षेत्रफल में इन अलग-अलग शहरों को विकसित करने की योजना तैयार की गयी है, उस पर स्थानीय सांसदों व विधायकों की राय भी ली जा चुकी है. कैबिनेट से स्वीकृति मिलने के बाद पांचों शहरों के विकसित किये जाने वाले क्षेत्र का नोटिफिकेशन जारी होगा. इन शहरों में दरभंगा, छपरा, मुंगेर, पूर्णिया व बेगूसराय शामिल हैं.

नगर विकास एवं आवास विभाग ने अब तक कुल 12 शहरों को योजनाबद्ध तरीके से विकसित करने का खाका तैयार किया है. इसमें सात शहरों के प्लानिंग एरिया को नोटिफाइ किया जा चुका है. प्लानिंग एरिया घोषित होने पर उस शहर के साथ नगर से सटे पंचायतों को शामिल किया जायेगा.

इनका विकास भी मास्टर प्लान के तहत होगा. विभाग द्वारा पांच नये शहरों के क्षेत्रफल को घोषित किये जाने के बाद उसका मास्टर प्लान तैयार किया जायेगा. मास्टर प्लान में ही हर शहर के सड़कों को चिह्नित कर उसे विकसित किया जायेगा. किस सड़क की लंबाई और चौड़ाई कितनी होगी. इसके साथ ही उसमें पार्कों, ऐतिहासिक धरोहरों, जलाशयों को चिह्नित कर विकसित व संरक्षित किया जायेगा.

विद्यालय और अस्पतालों के लिए भी स्थान चिह्नित हो जायेंगे. सबसे बड़ी बात है उस शहर के अंदर कॉमर्शियल और रेसिडेंसियल एरिया का बंटवारा हो जायेगा. साथ ही विशेष बात होगी कि इन शहरों की तंग गलियों में बड़े भवन या अपार्टमेंटों के निर्माण पर रोक लग जायेगी. हर मकान के निर्माण के पहले नक्शा पास कराना होगा. शहर का जो भी विकास होगा. इससे न सिर्फ नागरिकों को सुविधाएं प्राप्त होंगी, बल्कि सरकार को भी इन शहरों से नागरिक सुविधाओं के एवज में राजस्व प्राप्त होने लगेगा.

पूर्व के सात शहरों का नहीं तैयार हुआ मास्टर प्लान

नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा अब तक पटना के अलावा राजगीर, बोधगया, गया, आरा, बिहारशरीफ, मुजफ्फरपुर और सहरसा का प्लानिंग एरिया घोषित किया जा चुका है. विभिन्न चरणों में घोषित किये गये इन प्लानिंग क्षेत्रों का अब तक मास्टर प्लान तैयार नहीं हुआ है.

कैबिनेट में लाया जायेगा प्रस्ताव

विभाग स्तर पर पांचों शहरों के प्लानिंग एरिया घोषित किये जाने का काम पूरा किया जा चुका है. जनवरी के पहले सप्ताह में होने वाली पहली कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को लाया जायेगा. पूर्व में सात शहरों के घोषित प्लानिंग एरिया के मास्टर प्लान तैयार करने के काम को शॉटआउट किया जा रहा है. जल्द ही इनके मास्टर प्लान तैयार करने को लेकर काम शुरू हो जायेगा.

—सुरेश कुमार शर्मा, नगर विकास एवं आवास मंत्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें