पटना : सड़क पर जलजमाव, घरों में दूषित पानी की आपूर्ति

पटना सिटी : आवाजाही वाले मार्ग पर जलजमाव होने, जलापूर्ति पाइप पुराने व जजर्र होने की स्थिति में फट जाने के कारण दूषित पीने के पानी से नाराज लोगों ने गुरुवार को निगम व जन प्रतिनिधि के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए विरोध प्रदर्शन किया. दरअसल वार्ड संख्या 47 के संदलपुर गांव में राधाकृष्ण कॉलोनी चौरहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2018 9:16 AM
पटना सिटी : आवाजाही वाले मार्ग पर जलजमाव होने, जलापूर्ति पाइप पुराने व जजर्र होने की स्थिति में फट जाने के कारण दूषित पीने के पानी से नाराज लोगों ने गुरुवार को निगम व जन प्रतिनिधि के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए विरोध प्रदर्शन किया. दरअसल वार्ड संख्या 47 के संदलपुर गांव में राधाकृष्ण कॉलोनी चौरहा से लेकर मिश्री टोला के बीच में सड़क पर जलजमाव की स्थिति बनी है. स्थिति यह है कि कुछ जगहों पर तो घरों में भी नाला का पानी आ गया है. इसी बात से नाराज होकर लोगों ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन कर रहे लोगों में सत्यनारायण महतो, चंदन महतो, मंजू देवी, कमलेश, गुड़िया देवी, लक्ष्मी देवी, किरण देवी, सुनीता देवी, अनिता देवी समेत अन्य का कहना है कि सालों भर जलजमाव की समस्या रहती है. इसी में आवाजाही करनी पड़ती है. इतना ही नहीं जलापूर्ति पाइप भी जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गये है. ऐसे में घरों में आने वाले पीने के पानी भी दूषित आ रहे है. उसमें नाला का पानी मिला होता है. प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि समस्या का समाधान जल्द नहीं किया गया, तब इसके खिलाफ संघर्ष और तेज किया जायेगा.
दूसरी ओर, वार्ड के पार्षद सतीश कुमार गुप्ता का कहना है कि समस्या के समाधान के लिए नाला निर्माण कार्य कराया जा रहा है. जल्द की समस्या का समाधान हो जायेगा, पाइप लाइन बदलने व विस्तारित करने की योजना है.

Next Article

Exit mobile version