मसौढ़ी : पुनपुन में बालू लोडिंग को लेकर दो गांवों में फायरिंग
मसौढ़ी : थाना के दूधीचक गांव स्थित पुनपुन नदी बालू घाट से बालू की लोडिंग को लेकर गुरुवार को थाना के कररिया व बुद्धुचक गांव के लोग आपस में भिड़ गये. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट के बाद फायरिंग होने लगी. इस बीच दोनों पक्षों के बीच करीब दर्जन राउंड फायरिंग हुई. […]
मसौढ़ी : थाना के दूधीचक गांव स्थित पुनपुन नदी बालू घाट से बालू की लोडिंग को लेकर गुरुवार को थाना के कररिया व बुद्धुचक गांव के लोग आपस में भिड़ गये. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट के बाद फायरिंग होने लगी. इस बीच दोनों पक्षों के बीच करीब दर्जन राउंड फायरिंग हुई. हालांकि, इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. इधर मौके पर पहुंची पुलिस को देख दोनों पक्षों के लोग मौके से फरार हो गये. उधर, पुलिस ने फायरिंग की घटना से इन्कार किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक दूधीचक बालू घाट से बुद्धूचक के लोग भी बालू को वाहन पर लोड करने में मजदूर के रूप में काम करना चाहते हैं, लेकिन कररिया के लोग इसका विरोध करते हैं. इसे लेकर गुरुवार को दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गये और उनके बीच फायरिंग होने लगी . इससे आसपास के गांव में दहशत व्याप्त हो गया. इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को देख लोग निकल भागे.
थानाध्यक्ष सीताराम शाह ने फायरिंग की घटना से इन्कार किया है. इस बीच एसडीपीओ सोनू कुमार राय ने बताया कि घटना में शामिल लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.