दनियावां : अनियंत्रित कार ने वृद्ध को रौंदा, गयी जान

दनियावां : दनियावां-बिहारशरीफ एनएच 30ए पर नुरिचक गांव के सामने अनियंत्रित कार ने वृद्ध को रौंदते हुए सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी. हादसे में वृद्ध की मौत घटना स्थल पर हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की रात्रि साढ़े सात बजे नुरिचक गांव निवासी कृष्णा पासवान (60)अपने बीमार 14 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2018 9:18 AM
दनियावां : दनियावां-बिहारशरीफ एनएच 30ए पर नुरिचक गांव के सामने अनियंत्रित कार ने वृद्ध को रौंदते हुए सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी. हादसे में वृद्ध की मौत घटना स्थल पर हो गयी.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की रात्रि साढ़े सात बजे नुरिचक गांव निवासी कृष्णा पासवान (60)अपने बीमार 14 वर्षीया पुत्री रूबी कुमारी को पटना से इलाज करा दनियावां-बिहारशरीफ एनएच 30 पर शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के अपने गांव नुरिचक के सामने मोड़ पर टेंपो से उतरकर सड़क किनारे खड़े ही हुआ था की बिहारशरीफ की ओर से पटना की ओर जा रही अनियंत्रित कार ने कृष्णा पासवान को रौंदते हुए गड्ढे में पलट गयी. हादसे में कृष्णा पासवान की मौके पर ही मौत हो गयी. ग्रामीणों के सूचना पर पहुंचे शाहजहांपुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेजा. और मृतक परिवार को बीडीओ द्वारा तत्काल सहायता राशि बीस हजार रुपये को दी गयी.
कारचालक और उसपर सवार लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. ग्रामीणों के अनुसार चालक और कार में सवार लोग नशे में धुत थे. पुलिस ने कार को गड्ढे से जेसीबी से निकाल कर कब्जे में ले लिया.

Next Article

Exit mobile version