पटना : दो संस्थानों में हुई छापेमारी टैक्स की चोरी आयी सामने

3.76 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा पटना : केंद्रीय जीएसटी महकमे की तरफ से शहर के दो निजी व्यावसायिक संस्थानों में छापेमारी की गयी. इसमें मेसर्स टेक एडवरटाइजिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड है, जो एग्जीबिशन रोड स्थित गगन अपार्टमेंट में स्थित है. दोनों संस्थानों के पास से तीन करोड़ 76 लाख की टैक्स चोरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2018 9:28 AM
3.76 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा
पटना : केंद्रीय जीएसटी महकमे की तरफ से शहर के दो निजी व्यावसायिक संस्थानों में छापेमारी की गयी. इसमें मेसर्स टेक एडवरटाइजिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड है, जो एग्जीबिशन रोड स्थित गगन अपार्टमेंट में स्थित है.
दोनों संस्थानों के पास से तीन करोड़ 76 लाख की टैक्स चोरी का मामला सामने आया है. विभाग ने ऑनस्पॉट इनके पास से एक करोड़ 64 लाख की रिकवरी भी की है. गुरुवार सुबह से ही जीएसटी महकमे की विशेष टीम ने दोनों संस्थानों के कार्यालय पहुंच कर गहन जांच शुरू की. जांच के दौरान टेक एडवरटाइजिंग के पास से एक करोड़ 22 लाख की टैक्स चोरी का मामला सामने आया है. इसमें टेक एडवरटाइजिंग ने ऑन स्पॉट आठ लाख कैश जमा किया है, जबकि शेष राशि एक सप्ताह में जमा करने का लिखित आश्वासन विभाग को दिया है.
कई तरह से कर रहे थे टैक्स चोरी
इनके पास से जब्त किये गये तमाम कागजातों की जांच करने पर पता चला कि टैक्स चोरी करने के लिए कई तरह के कागजातों को छिपाया गया था. एक ही सामान का दो या तीन बार कागज बनाया गया. ग्राहकों को सेवा देने के क्रम में गलत रसीद देने या बिना रसीद के ही पैसे लेने का मामला भी सामने आया है.
यह छापेमारी उपायुक्त आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में की गयी. इसमें अधीक्षक अनिल कुमार, अधीक्षक श्याम सुंदर, निरीक्षक अनिल कुमार, नवीन कुमार गुप्ता समेत अन्य शामिल थे. इस मामले की पुष्टि करते हुए आयुक्त रणजीत कुमार ने बताया कि टैक्स चोरी करने वाले लोगों की लिस्ट तैयार कर ली गयी है.

Next Article

Exit mobile version