पटना : नववर्ष के दिन गंगा नदी में नहीं चलेंगी निजी नावें

दियारा जाने को गांधी सेतु का होगा प्रयोग पटना : नववर्ष के पहले दिन गंगा नदी में निजी नावों के परिचालन पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा. इस दिन पिकनिक मनाने दियारा जाने वाले लोगों की भारी भीड़ की संभावना के मद्देनजर दुर्घटना की आशंका को ध्यान में रखते हुए पटना डीएम कुमार रवि ने निजी नाव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2018 9:29 AM
दियारा जाने को गांधी सेतु का होगा प्रयोग
पटना : नववर्ष के पहले दिन गंगा नदी में निजी नावों के परिचालन पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा. इस दिन पिकनिक मनाने दियारा जाने वाले लोगों की भारी भीड़ की संभावना के मद्देनजर दुर्घटना की आशंका को ध्यान में रखते हुए पटना डीएम कुमार रवि ने निजी नाव के परिचालन पर रोक लगा दी है.
इसके लिए संबंधित एसडीओ को अपने-अपने क्षेत्र में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू करने का निर्देश दिया गया है. गांधी घाट पर एसडीआरएफ के जवान व गोताखोरों की तैनाती की जायेगी. दियारा जाने के इच्छुक लोगों को महात्मा गांधी सेतु होकर जाना होगा.
चौक-चौराहों पर तैनात रहेंगे दंडाधिकारी : डीएम कुमार रवि ने बताया कि पहली जनवरी को शांति एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु सुबह नौ से रात नौ बजे तक चौक-चौराहों व महत्वपूर्ण स्थलों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी तैनात होंगे. इस दिन मुख्यत: इको पार्क, कुम्हरार खुदाई स्थल, पटना जंक्शन हनुमान मंदिर आदि जगहों पर भारी भीड़ उमड़ती है.
होटलों व क्लबों पर रहेगी निगरानी
डीएम ने बताया कि पटना के प्रमुख होटलों एवं क्लबों की निगरानी को 31 दिसंबर की शाम सात बजे से ही तैनाती रहेगी. पटना सदर डीसीएलआर, दानापुर एसडीपीओ, डीएसपी (विधि व्यवस्था) व डीएसपी (सचिवालय) को इसकी जिम्मेवारी सौंपी गयी है.
पहली जनवरी को जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे काम करेगा. सिविल सर्जन को एहतियात के तौर पर जिला नियंत्रण कक्ष, इको पार्क, संजय गांधी जैविक उद्यान के दोनों गेट, कुम्हरार खुदाई स्थल व पटना जंक्शन हनुमान मंदिर पर एंबुलेंस के साथ चिकित्सक दल की तैनाती के निर्देश दिये हैं.
लफंगों पर भी रखें कड़ी निगाह : डीएम ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र एवं संबंधित मार्गों पर सघन वाहन गश्ती सुनिश्चित कराएं. इन मौकों पर असामाजिक तत्व रैश ड्राइविंग या अश्लील हरकत कर व्यवस्था बिगाड़ने का भी प्रयास करते हैं.

Next Article

Exit mobile version