पटना : रैक बदला तो सुधरी ट्रेन की चाल, यात्रियों को मिल रहा बड़ा फायदा, किराया भी है कम

पटना : रेल प्रशासन ने गाड़ी संख्या 18695/18696 इस्लामपुर–पटना–इस्लामपुर एक्सप्रेस को गाड़ी संख्या 18623/18624 पटना–हटिया–पटना एक्सप्रेस में विलय कर दिया है. अब दोनों ट्रेन एक ही नंबर 18623/18624 इस्लामपुर–हटिया–इस्लामपुर एक्सप्रेस के नाम और नंबर से चलायी जा रही है. इसका फायदा यह हुआ है कि अब इस्लामपुर से हटिया जाने के लिए यात्रियों को सीधे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2018 9:30 AM
पटना : रेल प्रशासन ने गाड़ी संख्या 18695/18696 इस्लामपुर–पटना–इस्लामपुर एक्सप्रेस को गाड़ी संख्या 18623/18624 पटना–हटिया–पटना एक्सप्रेस में विलय कर दिया है.
अब दोनों ट्रेन एक ही नंबर 18623/18624 इस्लामपुर–हटिया–इस्लामपुर एक्सप्रेस के नाम और नंबर से चलायी जा रही है. इसका फायदा यह हुआ है कि अब इस्लामपुर से हटिया जाने के लिए यात्रियों को सीधे इस्लामपुर से ही टिकट मिल जा रहा है. इससे किराये में काफी कमी आ गयी है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि इस्लामपुर से सीधे हटिया के लिए टिकट उपलब्ध हो जाने से यात्रियों को स्लीपर में 115 रुपये, जबकि सेकंड एसी में 600 रुपये तक कम किराया देना पड़ रहा है.
उन्होंने बताया कि अब 18623/18624 इस्लामपुर-हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस के रैक से ही इस्लामपुर और नयी दिल्ली के बीच चलने वाली मगध एक्सप्रेस का परिचालन किया जा रहा है. इससे गाड़ी संख्या 12401/12402 इस्लामपुर-नयी दिल्ली-इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस नंबर बदल कर 20801/20802 हो गया है.
अब हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह 10.30 बजे इस्लामपुर पहुंच जाती है तो उसी रैक का उपयोग करते हुए मगध एक्सप्रेस को इस्लामपुर से उसके निर्धारित समय दोपहर 03.30 बजे खोल दिया जा रहा है. इसी तरह जब दिल्ली से आने वाली मगध एक्सप्रेस निर्धारित समय 14.45 बजे इस्लामपुर पहुंचती है तो उस रेक को 18623 इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस बना कर शाम 06.15 बजे इस्लामपुर से हटिया के लिए चलाया जा रहा है.
टिकट की तुलनात्मक विवरणी पहले वाला किराया
श्रेणी इस्लामपुर पटना से इस्लामपुर इस्लामपुर
से पटना हटिया से हटिया से हटिया बचत
स्लीपर 140.00 255.00 395.00 280.00 115.00
थर्ड एसी 495.00 685.00 1180.00 755.00 425.00
सेकंड एसी 700.00 985.00 1685.00 1085.00 600.00
वरिष्ठ नागरिकों व गर्भवती महिलाओं का बोगी में लोअर बर्थ का कोटा बढ़ा
पटना. रेलवे प्रशासन ने वरिष्ठ नागरिकों व गर्भवती महिलाओं का बोगियों में लोअर बर्थ का कोटा बढ़ा दिया है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि सामान्य मेल एक्सप्रेस ट्रेनों की हर स्लीपर बोगी में सात जबकि थर्ड व सेकंड एसी में चार-चार लोअर बर्थ वरिष्ठ नागरिक, 45 वर्ष या उससे अधिक की महिला व गर्भवती महिलाओं के लिए आरक्षित रखी जायेगी.
राजधानी, दूरंतो व अन्य एसी ट्रेनों की थर्ड एसी में पांच व सेकंड एसी में चार लोअर बर्थ इनके लिए निर्धारित रहेगी. पहले इनकी संख्या क्रमश: चार व तीन निर्धारित थी.

Next Article

Exit mobile version