पटना : पसंदीदा चैनल देखने के लिए हर महीने 700 रुपये तक करने पड़ेंगे खर्च

पटना : शनिवार यानी 29 दिसंबर से टीवी पर केबल टीवी के जरिये मनोरंजन करना महंगा होगा. नये साल के पहले ही टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (ट्राइ) टीवी मनोरंजन की नयी दरें लागू कर रहा है. केबल ऑपरेटरों के अनुसार ट्राइ की नयी दराें से उपभोक्ताओं को अपने पसंदीदा चैनल देखने के लिए 500 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2018 9:35 AM
पटना : शनिवार यानी 29 दिसंबर से टीवी पर केबल टीवी के जरिये मनोरंजन करना महंगा होगा. नये साल के पहले ही टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (ट्राइ) टीवी मनोरंजन की नयी दरें लागू कर रहा है. केबल ऑपरेटरों के अनुसार ट्राइ की नयी दराें से उपभोक्ताओं को अपने पसंदीदा चैनल देखने के लिए 500 से 700 रुपये खर्च करने होंगे. फिलहाल घरों में 250 रुपये से 350 रुपये तक खर्च करने के बाद 356 तक चैनल देखे जा रहे हैं.
नये नियम में ग्राहक को फ्री टू एयर चैनलों के लिए 130 रुपये और 18% जीएसटी अतिरिक्त देना होगा, जो रकम करीब Rs 154 होगी. इसके बदले सिर्फ 100 चैनल देखने को मिलेंगे, वह भी फ्री टू एयर वाले. जो ग्राहक सोनी, स्टार, जी टीवी और कलर चैनल देखते हैं, उन्हें 130 रुपये के पैकेज के अलावा अलग से भुगतान करना होगा.
नये नियमों का पालन अनिवार्य : नये नियमों के अनुसार दर्शक जितने चैनल देखेंगे, उनको उतना ही पैसा देना होगा. वहीं डीटीएच और केबल ऑपरेटर्स को हर चैनल के लिए तय एमआरपी की जानकारी अपनी यूजर गाइड में उपलब्ध करने को कहा है. हर डीटीएच कंपनी और केबल ऑपरेटर को ये नियम मानने होंगे.
हर चैनल के लिए करना होगा भुगतान
आॅपरेटरों के अनुसार अगर कोई उपभोक्ता केवल स्टार प्लस, जी टीवी, कलर, सोनी और सोनी सब का एक – एक चैनल देखना चाहेगा, तो उसे 19 रुपये के हिसाब से हर माह चार्ज देना होगा. वहीं अगर स्टार भारत के 10 रुपये और एनडीटीवी के लिए 12 रुपये हर माह देना होगा. किस चैनल के लिए कितना चार्ज लगेगा. शुल्क की जानकारी चैनलों पर प्रसारित की जा रही है.
एक नजर में शुल्क (रुपये में)
स्टार प्लस 19
स्टार भारत 10
एंड टीवी 15
सोनी 19
सोनी सब 19
कलर्स 19
निक्क 10
निक्क जूनियर 8
डिजनी 6
कॉमेडी सर्कस 9
स्टार गोल्ड 8
स्टार मूवी 12
जीटीवी
सिनेमा 19
जी कैफे 15
स्टार स्पोर्ट्स 19
स्टार स्पोर्ट्स
सेलेक्ट 19
नेशनल जियोग्राफिक वर्ल्ड 5
सीएनएन 2
आज तक 1
सीएनबीसी
आवाज 1
न्यूज 18 4
एनडीटीवी 3
टाइम्स नाउ 5
उपभोक्ताओं पर बढ़ेगा बोझ
नये नियमों से सबसे अधिक फर्क ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं पर पड़ेगा. वे केबल पर फ्री-टू-एयर चैनल ही देखते हैं. अभी तक निजी डीटीएच कंपनियां फ्री टू एयर चैनलों को आधे दामों में उपलब्ध करवा रही थीं. मगर नये नियमों के लागू होने के बाद से कीमत में वृद्धि होगी. अब सिर्फ दूरदर्शन के डीटीएच पर फ्री टू एयर चैनलों को देखने के लिए लोगों को पैसा नहीं देना पड़ता है.
बिहार केबल एसोसिएशन ने गुरुवार को सिटी मौर्या डिजिटल नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड को एक पत्र लिख कर एसोसिएशन के सभी ऑपरेटरों का सेट टॉप बॉक्स और पोर्टल बंद करने का अनुरोध किया है. क्योंकि आॅपरेटर कंपनी को भुगतान करने में असमर्थ है. अगर इस पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया, तो एक जनवरी से बिहार के सभी केबल ऑपरेटर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. एसोसिएशन 29 को ब्लैक आउट में हिस्सा नहीं लेगा.
-राकेश कुमार सिंह, अध्यक्ष, बिहार केबल एसोसिएशन

Next Article

Exit mobile version