सैकड़ों समर्थकों के साथ जदयू में शामिल हुए भगवान सिंह कुशवाहा, RLSP छोड़ने पर कहा…
पटना : बिहार सरकार में शामिल रहे पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के नेता भगवान सिंह कुशवाहा ने शुक्रवार को पार्टी छोड़कर जदयू का दामन थाम लिया. उन्होंने जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह की मौजूदगी में सैकड़ों समर्थकों के साथ जदयू की सदस्यता ग्रहण की. जदयू में शामिल होने पर जदयू […]
पटना : बिहार सरकार में शामिल रहे पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के नेता भगवान सिंह कुशवाहा ने शुक्रवार को पार्टी छोड़कर जदयू का दामन थाम लिया. उन्होंने जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह की मौजूदगी में सैकड़ों समर्थकों के साथ जदयू की सदस्यता ग्रहण की. जदयू में शामिल होने पर जदयू नेताओं ने भगवान सिंह कुशवाहा का स्वागत किया है.
जदयू में शामिल होने के बाद भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में विकास की रेखा खींची है. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार में चहुंओर विकास हुआ है. उनकी हाथ और मजबूत करने के लिए उन्होने जदयू में शामिल होने का निर्णय किया. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी छोड़े जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए छोड़ दिया है. ऐसी स्थिति में उनके साथ रहना उचित नहीं है. भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि रालोसपा में असली और नकली की लड़ाई अभी चल रही है. उपेंद्र कुशवाहा को एनडीए छोड़ने के समय भी उन्हें रोका था, लेकिन वह नहीं माने. इसके बाद हम विकास के रास्ते पर चलनेवाले नीतीश कुमार के साथ आ गये.
मालूम हो कि भगवान सिंह कुशवाहा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के संपर्क में बहुत दिनों से थे. रालोसपा में रहते हुए उन्होंने आवाज बुलंद की. लेकिन, पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से वह खुश नहीं थे. इसके बाद उन्होंने जदयू में शामिल होने का निर्णय लिया.