15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू दरबार में सीटों पर अंतिम फैसला, रांची पहुंचे महागठबंधन के नेता

पटना : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सरगर्मी तेज हो गयी है. बिहार में एनडीए और महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर जद्दोजहद जोरों पर है. इसी क्रम में शनिवार को दिन बिहार की राजनीति के लिए बेहद खास होने वाला है. रांची में लालू प्रसाद की मौजूदगी में महागठबंधन की सीटों […]

पटना : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सरगर्मी तेज हो गयी है. बिहार में एनडीए और महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर जद्दोजहद जोरों पर है. इसी क्रम में शनिवार को दिन बिहार की राजनीति के लिए बेहद खास होने वाला है. रांची में लालू प्रसाद की मौजूदगी में महागठबंधन की सीटों के बंटवारे पर अंतिम मुहर लगने की संभावना है. यही कारण है कि महागठबंधन के घटक दल के नेता रांची पहुंच गये हैं. शुक्रवार को दोपहर बाद तेजस्वी यादव के साथ मुकेश सहनी रांची पहुंचे. उसके बाद देर शाम रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और नागमणि भी रांची पहुंचे. सुत्रों की माने तो कुछ अन्य लोग भी कल सीट शेयरिंग को लेकर रांची पहुंच सकते हैं.

खबरों के मुताबिक, तेजस्वी यादव और उपेंद्र कुशवाहा शनिवार को रांची स्थित रिम्स अस्पताल में लालू यादव से मुलाकात करेंगे. सूत्रों की माने तो लालू से मुलाकात से पहले तेजस्वी यादव सहयोगी दलों के नेताओं के साथ एक बैठक होगी और एक ठोस सूची को लेकर फिर लालू प्रसाद के समक्ष अंतिम फैसला लिया जायेगा. राजद के सूत्रों का कहना है कि सीटों की पहचान का काम भी लगभग पूरा हो गया है बस इस पर लालू प्रसाद की अंतिम मुहर लगनी बाकी है. वहीं, वरिष्ठ नेता और लोकतांत्रिक जनता दल (लोजद) के राष्ट्रीय संरक्षक शरद यादव भी लालू यादव से मिलने रांची पहुंचने वाले थे, लेकिन किसी कारणवश उनका कार्यक्रम रद्द हो गया है.

इससे पहले, रांची पहुंचे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि चाहे केंद्र की सरकार हो, बिहार सरकार हो या झारखंड सरकार हो किसी सरकार ने जनता से किये वायदे को पूरा नहीं किया है. तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि अच्छे दिन केवल भाजपा के नेताओं का आया है. वहीं, महागठबंधन में अनंत सिंह की एंट्री के सवाल पर तेजस्वी ने दो टूक कहा ‘बैड एलिमेंट’ के लिए महागठबंधन में कोई जगह नहीं है. उन्होंने साफ कहा कि किसी के कुछ बोलने से कुछ फर्क नहीं पड़ता है.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पिता से मुलाकात की थी और पार्टी सहित परिवार को लेकर चर्चा की थी. तेज प्रताप अपने पिता से मिलने के बाद पत्रकारों को बताया की लालू यादव की तबीयत में पहले सुधार हुई है, अब वे चल-फिर रहे हैं. तेज प्रताप करीब डेढ़ घंटे तक वहां रुके थे. इसी दिन तेज प्रताप के अलावे बीजेपी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के अलावा, कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय और जेएमएम नेता हेमंत सोरेन ने लालू यादव से मुलाकात की थी. विदित हो कि लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला में सजायाफ्ता हैं और तबीयत खराब रहने की वजह से उनका रांची के रिम्स में इलाज चल रहा है. पिछले पखवारे में उनकी तबीयत कुछ ज्यादा बिगड़ गयी थी. हालांकि, अब उनकी तबीयत पहले से बेहतर और स्थिर बतायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें