पटना : डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि वित्तीय वर्ष 2018-19 के दौरान वाणिज्य कर के अंतर्गत 27 हजार करोड़ कर संग्रह का लक्ष्य रखा गया है. इसमें अब तक 15 हजार 466 करोड़ की वसूली हो चुकी है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 38 फीसदी अधिक है.
टैक्स संग्रह की गति को देखते हुए चालू वित्तीय वर्ष में लक्ष्य हासिल हो जायेगा. डिप्टी सीएम अरण्य भवन के सभागार में बिहार वित्त सेवा के 90 नवनियुक्त पदाधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ कर रहे थे. उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद करदाताओं की संख्या एक लाख 69 हजार से बढ़कर तीन लाख 87 लाख हो गयी है.
इसमें दो लाख 18 हजार नये कर दाता हैं. उन्होंने कहा कि तंबाकू पदार्थ, लक्जरी वाहन, एयर कंडिशनर, कोकाकोला जैसे 10 अन्य वस्तुओं पर ही महज 28 फीसदी टैक्स है. शेष वस्तुओं और सेवाओं से कर की दर घटा कर 18, 12 या 5 प्रतिशत कर दी गयी है. सीमेंट और ऑटो पार्ट्स पर टैक्स घटाने पर जीएसटी काउंसिल विचार कर रहा है.
डिप्टी सीएम ने जीएसटी को आजादी के बाद देश का सबसे बड़ा अप्रत्यक्ष कर सुधार बताते हुए कहा कि पहले 17 तरह के टैक्स लगते थे. दुनिया के अनेक देशों में जहां जीएसटी लागू होने के बाद महंगाई बढ़ी है, वहीं भारत में इसके बाद महंगाई की दर नियंत्रित रही है.
पटना. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि हाल के चुनाव के दौरान मध्य प्रदेश में राम वन गमन पथ का वादा कर सत्ता में आने वाली कांग्रेस ने कभी सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर कर भगवान राम को कल्पित पात्र बताया.
कभी श्रीलंका-भारत के बीच रामायणकाल के राम सेतु को तोड़ने की योजना बनायी, लेकिन इसने अयोध्या में राम मंदिर बनाने की जनभावना का समर्थन करने का साहस कभी नहीं दिखाया. स्थापना के 134 साल पूरे करने के बावजूद कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति से ऊपर नहीं उठ पायी.