पटना : बिहार के न्यायिक सेवा के अधिकारियों को राज्य सरकार ने नये वर्ष का तोहफा दिया है. राज्य सरकार ने सूबे के न्यायिक सेवा के 94 अधिकारियों को सीजेएम स्तर में प्रमोशन किया है.
पूरी सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें…
न्यायिक पदाधिकारियों को बिहार उच्च न्याय सेवा नियमावली-1951 के तहत प्रदत्त प्रावधानों के तहत प्रोन्नति दी गयी है. जिला न्यायाधीश जैसे अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोटि के पदों पर प्रभार ग्रहण करने की तिथि से नया वेतनमान देय होगा . नया वेतनमान 51550-1230-58930-1380-630740 होगा. इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गयी है.