रांची/पटना : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में सीट बंटवारेकेमुद्देपर महागठबंधनमेंशामिल घटक दलों के प्रमुख नेताओं की ओर से ओर जारीसियासी बयानबाजी के बीच राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने आज बड़ा बयान दिया है. रघुवंश प्रसाद ने महागठबंधन में शामिल छोटे दलों को राजद के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए इशारा किया है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में वोट का महत्व है और जो ज्यादा सीटें जीतेगा, वही प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री बनेगा.
गौर हो कि रांची स्थित रिम्स में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से पार्टी के युवा नेता तेजस्वी यादव, रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा और सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी के बीच मुलाकात के बादराष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने महागठबंधन केशामिल घटक दलों को सौदेबाजी नहीं करने की नसीहत दी है. रघुवंश प्रसाद ने कहा कि लक्ष्य तय करने के बाद जीतने वाले उम्मीदवार के लिए ही संसदीयक्षेत्र कीमांगकरना बेहतर होगा. रघुवंश प्रसाद के इस बयान को लेकर सूबे में सियासी चर्चाएं तेज हो गयी है.
रघुवंश प्रसाद ने साथ ही महागठबंधन में शामिल घटक दलों से कहा कि कॉमन मिनिमम प्रोग्राम, कॉमन प्लेटफॉर्म और कॉमन सिंबल पर चुनाव लड़ा जाना चाहिए. माना जा रहा है कि राजदके वरिष्ठ नेता ने कही न कही प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री का उम्मीदवार चुनाव बाद ही तय करनेकीअोर इशारा किया है.