15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : प्रकाश पर्व का आगाज एक जनवरी से

कंगन घाट पर टेंट सिटी और लंगर हाॅल का निर्माण कार्य आरंभ पटना सिटी : श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 352 वें प्रकाश पर्व का आगाज एक जनवरी से हो रहा है. इसी दिन तख्त साहिब से पंज प्यारों की अगुआई में प्रभातफेरी निकाली जायेगी, जो तख्त साहिब से निकल कर गुरु गोबिंद […]

कंगन घाट पर टेंट सिटी और लंगर हाॅल का निर्माण कार्य आरंभ

पटना सिटी : श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 352 वें प्रकाश पर्व का आगाज एक जनवरी से हो रहा है. इसी दिन तख्त साहिब से पंज प्यारों की अगुआई में प्रभातफेरी निकाली जायेगी, जो तख्त साहिब से निकल कर गुरु गोबिंद सिंह पथ व मंगल तालाब होते हुए काली स्थान दीरा के रास्ते बाल लीला गुरुद्वारा पहुंचेगी.

यहां मत्था टेकने के उपरांत वापस तख्त साहिब पहुंचेगी. प्रबंधक कमेटी के महासचिव महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन व सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा ने बताया कि प्रभातफेरी का सिलसिला 11 जनवरी तक चलेगा. 11 जनवरी को बड़ी प्रभातफेरी तख्त साहिब से बैंड-बाजों व गतका दल के साथ निकाली जायेगी. इसके अगले दिन 12 जनवरी को गायघाट बड़ी संगत गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकाला जायेगा. प्रकाश पर्व का मुख्य समारोह 13 जनवरी को तख्त साहिब में मनाया जायेगा. इधर, सिख संगतों के आने का सिलसिला भी तख्त साहिब में कायम है.

महज दो दिनों के अंदर लगभग दो हजार से अधिक सिख संगत तख्त साहिब पहुंची है. दूसरी ओर, प्रकाश पर्व की तैयारियों को मूर्त रूप देने के लिए पर्यटन विभाग व वैशाली जिला प्रशासन की ओर से कंगन घाट पर टेंट सिटी व लंगर हाॅल के निर्माण कार्य आरंभ हो गया है. निर्माण कंपनी के ज्ञानेंद्र कुमार सिंह टुनटुन ने बताया कि टेंट सिटी दो लंगर हाॅल का निर्माण कार्य आरंभ करा दिया गया है.

समय-सीमा के अंदर कार्य को पूरा करा लिया जायेगा. लंगर हाॅल में संगत के खाने व रसोई के साथ स्टोर रूम की भी व्यवस्था होगी. इसके लिए कार्य कराया जा रहा है.

एडीआरएम पहुंचे पटना साहिब स्टेशन, जायजा

पटना सिटी : दानापुर रेल मंडल के एडीआरएम अरविंद कुमार रजक शनिवार की शाम पटना साहिब स्टेशन पहुंचे. जहां पर प्रकाश पर्व के दरम्यान होने वाली तैयारियों का जायजा लिया. संगत को सुविधा देने की कार्ययोजना बनायी. प्रबंधक कमेटी के महासचिव महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन, सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा से एसडीआरएम ने क्या-क्या सुविधा चाहिए, इसकी जानकारी ली.

महासचिव ने बताया कि संगत की सुविधा के लिए बने पर्यटक सूचना केंद्र मुहैया कराने, ट्रेनों के ठहराव देने, प्लेटफॉर्म संख्या दो-तीन पर बाथरूम, यूरिनल, पानी की व्यवस्था कराने व सुरक्षा व्यवस्था कराने समेत अन्य मांगों को रखा गया. निरीक्षण के दरम्यान साथ रहे स्टेशन प्रबंधक टीएल नाग को आवश्यक निर्देश दिया गया कि संगत को किसी तरह की असुविधा नहीं हो, इसके लिए कार्य कराएं.इससे पहले बीते शुक्रवार की रात रेल एसपी भी पटना साहिब स्टेशन पहुंच कर प्रकाश पर्व की तैयारियों के सिलसिले में विचार-विमर्श किया.

पटना : डीइओ ने किया विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण

पटना : प्रकाश पर्व की तैयारियों के तहत जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) ज्योति कुमार ने विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया. प्रकाश पर्व के मद्देनजर 31 विद्यालयों को चिह्नित किया गया है.

इनमें से शनिवार को 24 विद्यालयों का डीइओ ने निरीक्षण किया. इस दौरान विद्यालय की आधारभूत संरचना, शौचालय, सुविधा आदि की जांच की गयी. इधर, प्रकाश पर्व को लेकर शनिवार को निगम सिटी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार मिश्र, अभियंता प्रियदर्शी व कंपनी के कर्मियाें का दल तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब, कंगन घाट, मंगल तालाब, बाल लीला आदि का सर्वे का कार्य किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें