पटना : एक जनवरी से पटना-कोटा एक्सप्रेस में 50 में वेज और 55 में मिलेगा नॉनवेज खाना

पटना : एक जनवरी से पटना-कोटा एक्सप्रेस में 50 रुपये में वेज व 55 रुपये में नॉनवेज खाना मिलेगा. यह खाना जंक्शन स्थित जन आहार काउंटर से पेंट्रीकार में लोड किया जायेगा. शिकायतों को देखते हुए आइआरसीटीसी यह नयी व्यवस्था शुरू करने जा रहा है. बड़ी संख्या में शिकायतें आयी थीं कि 50 रुपये में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2018 6:47 AM
पटना : एक जनवरी से पटना-कोटा एक्सप्रेस में 50 रुपये में वेज व 55 रुपये में नॉनवेज खाना मिलेगा. यह खाना जंक्शन स्थित जन आहार काउंटर से पेंट्रीकार में लोड किया जायेगा. शिकायतों को देखते हुए आइआरसीटीसी यह नयी व्यवस्था शुरू करने जा रहा है. बड़ी संख्या में शिकायतें आयी थीं कि 50 रुपये में मिलने वाले खाना की कीमत ट्रेन में 90 से लेकर 140 रुपये चुकानी पड़ती है.
पेंट्रीकार के खान-पान पर नजर रखेगा कैटरिंग सुपरवाइजर : पेंट्रीकार के खान-पान को लेकर रेल यात्री शिकायत करते हैं. सफर के दौरान ही इन शिकायतों का निदान हो, इसको लेकर आइआरसीटीसी ने पूर्व मध्य रेल की कई मुख्य ट्रेनों में कैटरिंग सुपरवाइजर की नियुक्ति की है. संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, राजधानी, श्रमजीवी, पटना-कोटा, बिहार संपर्क क्रांति, सप्त क्रांति एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस आदि में कैटरिंग सुपरवाइजर हैं. आने वाले दिनों में सभी ट्रेनों में यह व्यवस्था होगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
पटना-कोटा एक्सप्रेस में एक जनवरी से 50 व 55 रुपये में खाना मिलेगा. खान-पान की शिकायतों का निबटारा सफर के दौरान ही हो, इसकी व्यवस्था की गयी है. सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में सुपरवाइजर प्रतिनियुक्त होंगे.
राजेश कुमार, रीजन मैनेजर, आइआरसीटीसी
वेज खाना
चावल, दो पराठा या चार रोटी, दाल, मिक्स सब्जी, दही, अचार और पीने का पानी
नॉनवेज खाना
चावल, दो पराठा या चार रोटी, सांभर या दाल, दो अंडा करी, अचार व पीने का पानी

Next Article

Exit mobile version